छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

रायपुरः डीजीपी डीएम अवस्थी ने पुलिस अधिकारियों को दी नसीहत

डीजीपी डीएम अवस्थी ने पुलिस अधिकारियों को नसीहत देते हुए ईमानदारी का पाठ पढ़ाया. उन्होंने कहा कि ईमानदारी ही आपकी सबसे बड़ी संपत्ति है.

dgp dm awasthi gave information
डीजीपी डीएम अवस्थी ने पुलिस अधिकारियों के साथ की बैठक

By

Published : Jan 13, 2021, 10:53 PM IST

रायपुरःईमानदारी का गुण हर किसी को पढ़ाया जाता है और बताया भी जाता है. ऐसा ही कुछ रायपुर में देखने को मिला है. पुलिस विभाग के अधिकारियों से इस बात की चर्चा की गई है कि वो अपने नैतिक मूल्यों को बनाकर रखें. साथ ही बताया गया कि जीवन में ईमानदारी आपकी सबसे बड़ी संपत्ति है. वहीं कुछ इस प्रकार से पुलिस अधिकारियों को प्रेरणा दिया गया.

डीजीपी ने पढ़ाया ईमानदारी का पाठ

डीजीपी डीएम अवस्थी ने बुधवार को उप पुलिस अधिक्षकों से मुलाकात की. मुलाकात के दौरान उन्होंने कहा कि पुलिस अधिकारी अपने नैतिक मूल्यों को बनाए रखें. जीवन में ईमानदारी ही आपकी सबसे बड़ी संपत्ति है. उन्होंने सभी अधिकारियों को प्रेरणा देते हुए कहा कि आपको असेट बनना है, या लायबिलिटी ये आपको तय करना है. आपकी ईमानदारी समाज में मिसाल बननी चाहिए.

पढ़ें-छत्तीसगढ़ पुलिस विभाग ने किया 7 एडिश्नल एसपी का तबादला

सभी अधिकारियों का बढ़ाया उत्साह

डीएम अवस्थी ने कहा कि आपका काम ऐसा होना चाहिए जिससे आपके परिवार को भी आप पर गर्व हो सके. उन्होंने कहा कि पुलिस का चरित्र गंगा जल की तरह पवित्र होना चाहिए. अपराधों की रोकथाम के साथ पुलिस अपना मानवीय चेहरा भी बनाकर रखें. आप जैसे युवा अधिकारी समाज में पुलिस की नकारात्मक छवि को बदल सकते हैं. नागरिकों के बीच पुलिस के प्रति अनुभूति बदलने की आवश्यकता है. कई अधिकारी बहुत ही ईमानदारी से कार्य कर रहे हैं. आपके अच्छे कार्यों की जानकारी भी लोगों को होनी चाहिए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details