छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

डीजीपी ने आईजी और एसपी के साथ की वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से चर्चा, दिए कई निर्देश - corona in chhattisgarh

रायपुर में डीजीपी डीएम अवस्थी ने सोमवार को सभी आईजी और जिलों के एसपी के साथ वीडियो कांफ्रेंसिंग के जारिए बात की है. साथ ही कई निर्देश भी दिए हैं.

dgp-discusses-video-conferencing-with-ig-and-sp-in-raipur
डीजीपी ने आईजी और एसपी के साथ की वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से चर्चा

By

Published : Mar 30, 2020, 6:46 PM IST

रायपुर:डीजीपी डीएम अवस्थी ने सोमवार को सभी आईजी और जिलों के एसपी के साथ वीडियो कांफ्रेंसिंग के जारिए बात की है. इस दौरान उन्होंने निर्देश दिए हैं कि होम क्वारेंटाइन किए गए लोगों पर विशेष निगरानी रखी जाए. साथ ही ऐसे लोगों से फोन पर चर्चा कर स्वास्थ्य की जानकारी लेते रहें.

डीजीपी ने दिए कई निर्देश

डीजीपी ने निर्देश दिए हैं कि फिक्स पिकेट और पेट्रोलिंग पर लगे कर्मचारियों के बारे में पता करते रहें, जिससे वे अनुकूल माहौल में ड्यूटी कर सकें. डीजीपी अवस्थी ने पुलिस अधीक्षकों को कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण को रोकने के लिए तैनात पुलिसकर्मियों की समस्याओं का निराकरण करने के निर्देश दिए हैं. इसके अलावा विदेश यात्रा से लौटे लोगों की सूची बनाना, कोरोना प्रभावित देशों से वापस लौटे यात्रियों पर विशेष निगाह रखने, बीट सिस्टम से प्रतिदिन चेकिंग के निर्देश दिए हैं. साथ ही पुलिस अधीक्षकों को आवश्यकतानुसार वन, आबकारी, परिवहन के वर्दीधारी बल का उपयोग करने के भी निर्देश दिए हैं.

डीजीपी डीएम अवस्थी ने की वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से चर्चा

वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में एडीजी हिमांशु गुप्ता, आईजी रायपुर रेंज डॉ. आनंद छाबड़ा, डीआईजी ओपी पाल सहित वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहें.

ABOUT THE AUTHOR

...view details