राजनांदगांव: पुलिस महकमे के लिए देर शाम बड़ी खबर आई है. जिले के दो टीआई और एक सीएसपी को डीजीपी डीएम अवस्थी ने गंभीर शिकायतों के कारण पुलिस मुख्यालय रायपुर अटैच कर दिया है. जिले में यह DGP की बड़ी कार्रवाई मानी जा रही है. अब तक के पुलिस महकमे में गंभीर शिकायतों के आधार पर इस तरह की कार्रवाई देखने को नहीं मिली थी. फिलहाल डीजीपी की इस कार्रवाई से पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया है.
मिली जानकारी के अनुसार डीजीपी डीएम अवस्थी को सीएसपी श्याम सुंदर शर्मा के खिलाफ गंभीर शिकायतें मिल रही थी. इन शिकायतों की जांच के बाद डीजीपी ने यह कार्रवाई की है. इसके अलावा गाटापार थाना प्रभारी लक्ष्मण केवट और बाघ नदी थाना प्रभारी केसरी साहू के खिलाफ भी पुलिस मुख्यालय को शिकायतें मिली थी. जिसके बाद डीजीपी ने श्याम सुंदर शर्मा सहित दोनों टीआई को तत्काल प्रभाव से पुलिस मुख्यालय रायपुर अटैच करने का आदेश जारी किया है.
CSP और 2 TI को DGP ने किया लाइन अटैच, गंभीर शिकायत मिलने के बाद कार्रवाई - रायपुर कोरोना वायरस
जिले के दो टीआई और एक सीएसपी को डीजीपी डीएम अवस्थी ने गंभीर शिकायतों के कारण पुलिस मुख्यालय रायपुर अटैच कर दिया है. जिले में यह डीजीपी की बड़ी कार्रवाई मानी जा रही है.
टीआई और एक सीएसपी
इस मामले में एसपी जितेंद्र शुक्ल का कहना है कि पुलिस मुख्यालय से अब तक उन्हें आदेश की कॉपी नहीं मिल पाई है. आदेश पहुंचने के बाद ही कुछ कहा जा सकता है.