रायपुर: डीकेएस अस्पताल के 64 करोड़ रुपए के लोन घोटाले में पंजाब नेशनल बैंक के तत्कालीन डीजीएम राजीव खेड़ा को भी पुलिस ने आरोपी बना लिया है. जांच के दौरान उनका भी नाम सामने आया था.
DKS HOSPITAL SCAM: PNB के तत्कालीन DGM राजीव खेड़ा को पुलिस ने बनाया आरोपी - एजीएम सुनील अग्रवाल
डीकेएस घोटाले में पुलिस ने इसके पहले दिल्ली में छापा मारकर पीएनबी के तत्कालीन एजीएम सुनील अग्रवाल को गिरफ्तार किया था. उनके कार्यकाल में ही डीकेएस के लिए 64 करोड़ रुपए का लोन जारी हुआ था.
![DKS HOSPITAL SCAM: PNB के तत्कालीन DGM राजीव खेड़ा को पुलिस ने बनाया आरोपी](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-3449870-thumbnail-3x2-h.jpg)
DKS HOSPITAL SCAM
खेड़ा ने गिरफ्तारी के डर से जैसे ही अग्रिम जमानत अर्जी लगाई और कोर्ट ने रिकार्ड मांगे, पुलिस ने उन्हें आरोपी बना लिया. शनिवार को लगाई गई खेड़ा की जमानत अर्जी पर 3 जून, सोमवार को सुनवाई होगी. इस दौरान पुलिस खेड़ा की जमानत का विरोध भी करने जा रही है.
डीकेएस घोटाले में पुलिस ने इसके पहले दिल्ली में छापा मारकर पीएनबी के तत्कालीन एजीएम सुनील अग्रवाल को गिरफ्तार किया था. उनके कार्यकाल में ही डीकेएस के लिए 64 करोड़ रुपए का लोन जारी हुआ था. वे उस समय बैंक के रीजनल हेड थे.