छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

Devuthani Ekadashi 2022 : जानिए कब हैं विवाह के आखिरी शुभ मुहूर्त

auspicious time of marriage year 2022 हिंदू धर्म में विवाह संस्कार एक महत्वपूर्ण संस्कार माना जाता है. सनातन काल से ही विवाह का उद्देश्य वंश वृद्धि और वंशवर्धन है. इस कार्य को एक शुभ मुहूर्त में ही करने का विधान रहा है. प्रारंभ से ही हमारे ऋषि मुनि और वैज्ञानिक ने इसका एक मुहूर्त परंपरा बनाई हुई है. लेकिन साल के कुछ महीने मुहूर्त के कारण विवाह नहीं होते. आईए जानते हैं साल के अंतिम दो महीनों में कब है विवाह के मुहूर्त.

By

Published : Oct 31, 2022, 3:54 PM IST

Updated : Nov 1, 2022, 12:34 PM IST

जानिए कब हैं विवाह के आखिरी शुभ मुहूर्त
जानिए कब हैं विवाह के आखिरी शुभ मुहूर्त

रायपुर :दीपावली के उपरांत कार्तिक शुक्ल पक्ष के एकादशी से मांगलिक और वैवाहिक कार्यक्रम प्रारंभ हो जाते हैं. 4 नवंबर 2022 को भी अनसूझा मुहूर्त है, अर्थात इस दिन भी शुभ विवाह करना उत्तम माना गया है. ज्योतिष एवं वास्तु शास्त्री पंडित विनीत शर्मा के मुताबिक नवंबर और दिसंबर के महीने में 6 विवाह मुहूर्त है. आईये जानते हैं, कौन- कौन से विवाह मुहूर्त है.auspicious time of marriage year 2022

जानिए कब हैं विवाह के आखिरी शुभ मुहूर्त
साल 2022 में 4 नवंबर को देवउठनी एकादशी के दिन भी शुभ विवाह का मुहूर्त है अर्थात इस दिन शुभ विवाह करना उत्तम और श्रेष्ठ माना गया है. इसी तरह 28 नवंबर 2022 सोमवार के दिन शुभ विवाह का मुहूर्त बन रहा है. यह श्रवण नक्षत्र में सुंदर शुभ योग निर्मित कर रहा है. 28 नवंबर को दिन के समय विवाह के 2 विशिष्ट मुहूर्त है. कब तक है आखिरी विवाह मुहूर्त : साल 2022 में दिसंबर के महीने में 2 दिसंबर 2022 शुक्रवार के दिन मार्गशीर्ष शुक्ल पक्ष दशमी उत्तराभाद्र नक्षत्र में विवाह किया जा सकता है. 2 दिसंबर को दिन के समय में 2 शुभ विवाह मुहूर्त के अलावा गोधूलि बेला में विवाह करना उचित रहेगा. 4 दिसंबर 2022 रविवार मार्ग शुक्ल द्वादशी अश्विन नक्षत्र में विवाह के 3 शुभ मुहूर्त है. इस शुभ मुहूर्त में विवाह करना उचित माना गया है. 8 दिसंबर 2022 गुरुवार मार्ग शुक्ल पक्ष पूर्णिमा के दिन भी विवाह किया जा सकता है. इस दिन दोपहर और मध्य रात्रि को विवाह करने की सलाह दी गई है. पूर्णमासी का इस दिन प्रभाव रहेगा. अतः चंद्रमा से संबंधित दान धर्म आदि के द्वारा विवाह करना शुभ माना गया है. 9 दिसंबर 2022 शुक्रवार पौष कृष्ण एकम को भी विवाह के दो मुहूर्त बन रहे हैं, चंद्र दान और शनि दान के साथ इस मुहूर्त में विवाह करना उचित माना गया है. यह साल 2022 का अंतिम और आखिरी मुहूर्त है.



16 दिसंबर से लग रहा खरमास : 16 दिसंबर को सूर्य का प्रवेश धनु राशि में होने पर खरमास प्रारंभ हो जाएगा. जिसके बाद से विवाह और मांगलिक कार्य पर रोक लग जाएगी. 14 जनवरी मकर संक्रांति तक विवाह और मांगलिक कार्यों पर ब्रेक लगने के बाद 15 जनवरी को तिल संक्रांति का पावन पर्व मनाया जाएगा. मकर संक्रांति के बाद से पुनः विवाह के मुहूर्त प्रारंभ हो जाएंगे. Devuthani Ekadashi 2022

Last Updated : Nov 1, 2022, 12:34 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details