रायपुर :दीपावली के उपरांत कार्तिक शुक्ल पक्ष के एकादशी से मांगलिक और वैवाहिक कार्यक्रम प्रारंभ हो जाते हैं. 4 नवंबर 2022 को भी अनसूझा मुहूर्त है, अर्थात इस दिन भी शुभ विवाह करना उत्तम माना गया है. ज्योतिष एवं वास्तु शास्त्री पंडित विनीत शर्मा के मुताबिक नवंबर और दिसंबर के महीने में 6 विवाह मुहूर्त है. आईये जानते हैं, कौन- कौन से विवाह मुहूर्त है.auspicious time of marriage year 2022
Devuthani Ekadashi 2022 : जानिए कब हैं विवाह के आखिरी शुभ मुहूर्त - जानिए कब है विवाह के आखिरी शुभ मुहूर्त
auspicious time of marriage year 2022 हिंदू धर्म में विवाह संस्कार एक महत्वपूर्ण संस्कार माना जाता है. सनातन काल से ही विवाह का उद्देश्य वंश वृद्धि और वंशवर्धन है. इस कार्य को एक शुभ मुहूर्त में ही करने का विधान रहा है. प्रारंभ से ही हमारे ऋषि मुनि और वैज्ञानिक ने इसका एक मुहूर्त परंपरा बनाई हुई है. लेकिन साल के कुछ महीने मुहूर्त के कारण विवाह नहीं होते. आईए जानते हैं साल के अंतिम दो महीनों में कब है विवाह के मुहूर्त.
जानिए कब हैं विवाह के आखिरी शुभ मुहूर्त
16 दिसंबर से लग रहा खरमास : 16 दिसंबर को सूर्य का प्रवेश धनु राशि में होने पर खरमास प्रारंभ हो जाएगा. जिसके बाद से विवाह और मांगलिक कार्य पर रोक लग जाएगी. 14 जनवरी मकर संक्रांति तक विवाह और मांगलिक कार्यों पर ब्रेक लगने के बाद 15 जनवरी को तिल संक्रांति का पावन पर्व मनाया जाएगा. मकर संक्रांति के बाद से पुनः विवाह के मुहूर्त प्रारंभ हो जाएंगे. Devuthani Ekadashi 2022
Last Updated : Nov 1, 2022, 12:34 PM IST