छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

'बस्तर टाइगर' की पत्नी देवती कर्मा होंगी दंतेवाड़ा से कांग्रेस प्रत्याशी, CM ने दी बधाई - dantewada bye election

कांग्रेस ने देवती कर्मा को दंतेवाड़ा से कांग्रेस प्रत्याशी बनाया है. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने उन्हें बधाई दी है.

देवती कर्मा

By

Published : Aug 30, 2019, 2:32 PM IST

Updated : Aug 30, 2019, 2:51 PM IST

रायपुर : दंतेवाड़ा विधानसभा उपचुनाव के लिए कांग्रेस ने अपने प्रत्याशी का एलान कर दिया है. कांग्रेस ने देवती कर्मा को प्रत्याशी बनाया है. देवती कर्मा दिवंगत महेंद्र कर्मा की पत्नी हैं. सीएम ने देवती कर्मा को बधाई दी है.

सीएम ने दी देवती को शुभकामनाएं
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष मोहन मरकाम ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर प्रत्याशी का एलान किया है. AICC ने देवती कर्मा के नाम पर मुहर लगा दी है. कांग्रेस प्रभारी पीएल पुनिया ने भी देवती कर्मा को टिकट दिए जाने का एलान कर दिया है.

देवती पर जताया भरोसा

गुरुवार को रायपुर में हुई कांग्रेस चुनाव समिति की बैठक में देवती कर्मा के साथ ही सोनाराम सोरी के नाम पर सहमति बनी थी, लेकिन पार्टी हाई कमान ने एक बार फिर देवती कर्मा पर ही भरोसा जताया है.

छबिंद्र हो गए थे बागी

2018 के विधानसभा चुनाव में देवती कर्मा के बेटे छबिंद्र कर्मा ने बगावती तेवर दिखाते हुए अपनी मां के ही खिलाफ चुनाव लड़ने का एलान कर दिया था, हालांकि बाद में पार्टी ने उन्हें मना लिया था, लेकिन चुनाव के परिणाम पर इसका विपरीत असर पड़ा और पूरे प्रदेश में कांग्रेस की लहर के बावजूद भी बस्तर संभाग की 12 में से ये एक मात्र सीट कांग्रेस जीत नहीं पाई और 5987 वोटों से देवती कर्मा चुनाव हार गईं थी.

छबिंद्र से चर्चा के बाद दिया गया टिकट

लिहाजा इस बार चुनाव समिति ने पहले ही छबिंद्र कर्मा से चर्चा करने के बाद ही उनकी मां देवती कर्मा का टिकट फाइनल किया है ताकि किसी तरह का भितरघात या नुकसान ना झेलना पड़े.

  • 2018 के विधानसभा चुनाव में देवती कर्मा मामूली अंतर से भाजपा के दिवंगत नेता भीमा मंडावी से चुनाव हार गई थीं.
  • 2013 में देवती कर्मा ने इसी सीट से चुनाव जीता था.
  • देवती कर्मा बस्तर टाइगर के नाम से मशहूर महेंद्र कर्मा की पत्नी हैं.
  • 25 मई 2013 को झीरम हमले महेंद्र कर्मा शहीद हो गए थे.
  • 2008 में इसी सीट से महेंद्र कर्मा भाजपा के भीमा मंडावी से चुनाव हार गए थे.
  • राज्य गठन के बाद पहली बार 2003 में हुए विधानसभा चुनाव में महेंद्र कर्मा ने इसी सीट से जीत दर्ज की थी.

बता दें कि, भीमा मंडावी के नक्सली हमले में मारे जाने के बाद दंतेवाड़ा विधानसभा सीट पर उपचुनाव हो रहा है, जहां 23 सितंबर को मतदान होगा वहीं 27 सितंबर को काउंटिंग की जाएगी.

Last Updated : Aug 30, 2019, 2:51 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details