छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

Devraj Patel: देवराज पटेल का अंतिम संस्कार आज, रायपुर पुलिस ने बताया देवराज पटेल का कैसे हुआ एक्सीडेंट, बाइक चला रहे दोस्त को आई हल्की खरोंच - Chhattisgarh road accident

Devraj Patel Last Rites देवराज पटेल का अंतिम संस्कार आज किया जाएगा. कॉमेडियन और यूट्यूबर देवराज पटेल की सोमवार को सड़क हादसे में मौत हो गई थी. देवराज के निधन से छत्तीसगढ़ में शोक की लहर है. Comedian and YouTuber Devraj Patel

Devraj Patel
देवराज पटेल का एक्सीडेंट

By

Published : Jun 27, 2023, 7:22 AM IST

Updated : Jun 27, 2023, 1:42 PM IST

देवराज पटेल की रोड एक्सीडेंट में मौत

रायपुर:छत्तीसगढ़ के कॉमेडियन और यूट्यूबर देवराज पटेल का आज अंतिम संस्कार किया जाएगा. सोमवार को सड़क हादसे में देवराज का निधन हो गया था. रायपुर पुलिस ने बताया कि नया रायपुर से वीडियो बनाकर वापस आने के दौरान इनका एक्सीडेंट हुआ. जिसमें देवराज पटेल की मौत हो गई.

कैसे हुआ एक्सीडेंट:रायपुर पुलिस ने बताया कि देवराज और उसका दोस्त बाइक पर सवार होकर नया रायपुर से वापस आ रहे थे. इसी दौरान उनकी बाइक की टक्कर तेलीबांधा में सामने से आ रहे ट्रक से हो गई. इस हादसे में देवराज को गंभीर चोट लगी. जिससे उसकी मौत हो गई. दोस्त को हल्की चोटें आई हैं.

तेलीबांधा थाना के अंतर्गत अग्रेसन धाम से कुछ दूर पर देवराज पटेल का ट्रक से एक्सीडेंट में निधन हो गया. उसके साथ दोस्त भी था. हमें जो जानकारी मिली है नया रायपुर से वीडियो बनाकर दोस्त की बाइक में पीछे बैठकर वापस आ रहा था. ट्रक से सामने से ठोकर लगी. सिर और अन्य हिस्सों में गंभीर चोट आई, जिससे उसकी मौत हो गई. ट्रक ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया गया है. ट्रक भी कब्जे में हैं. देवराज का दोस्त भी बाइक पर था, उसे मामूली खरोच आई हैं. ट्रक की तरफ देवराज गिरा था. उसका दोस्त अपोजिट साइड में गिरा था -मनोज ध्रुव, सिविल लाइन पुलिस

YouTuber Devraj Patel Died: कॉमेडी वीडियो शूट करने जा रहे छत्तीसगढ़ यूट्यूबर देवराज पटेल की सड़क हादसे में मौत, सीएम बघेल ने जताया दुख
Dil Se Bura Lagta Hai Bhai : दिल से बुरा लगता है भाई डायलॉग से फेमस हुए यूट्यूबर देवराज पटेल को काल ने हमसे छीना
YouTuber Devraj Patel Died: यूट्यूबर देवराज को कुचलने वाला ट्रक ड्राइवर गिरफ्तार, ट्रक भी जब्त

सीएम भूपेश ने ट्वीट कर जताया दुख:सीएम भूपेश बघेल ने यूट्यूबर देवराज पटेल के निधन पर दुख जताया है. ट्वीट कर उन्होंने कहा - दिल से बुरा लगता है से करोड़ों लोगों के बीच अपनी जगह बनाने वाले, हम सबको हंसाने वाले देवराज पटेल हमारे बीच से चले गए. इस बाल उम्र में अद्भुत प्रतिभा की क्षति बहुत दुखदायी है. ईश्वर उनके परिवार और चाहने वालों को यह दुःख सहने की शक्ति दे. ओम् शांति:

Last Updated : Jun 27, 2023, 1:42 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details