रायपुर:रविवार यानी की आज से नवरात्रि की शुरुआत हो चुकी है. यह पर्व केवल प्रदेश ही नहीं बल्कि देशभर में बड़े धूमधाम से मनाया जाता है. नवरात्रि के पहले दिन माता का श्रृंगार किया जाता है और 9 दिन तक चार पहर माता की आरती की जाती है. ऐसे में आज से नौ दिन तक माता के मंदिरों में भक्तों का तांता लगा रहेगा.
रायपुर: मंदिरों में लगा भक्तों का तांता, गूंज रहा शेरोवाली का जयकार - रायपुर न्यूज
रायपुर में नवरात्र आज से शुरू हो गया है. इस दिन माता के मंदिर में पहले दिन मां शैलपुत्री की पूजा हुई. इसके बाद भक्तों ने खूब जयकारे लगाए.
रविवार यानी की आज पहले दिन मां शैलपुत्री का होता है. माता शैलपुत्री को शांति का प्रतीक मानते हैं. उन्हें सफेद रंग बेहद प्रिय होता है इसलिए नवरात्रि के पहले दिन माता का श्रृंगार किया जाता है और पहले दिन माता का भोग भी ठंडे पदार्थ का ही लगाया जाता है.
कलश स्थापना और ज्योति जलाने के लिए सुबह 11:30 बजे से दोपहर 12:30 बजे तक का मुहूर्त शुभ माना गया है. मन्दिरों में इन 9 दिनों के लिए विशेष तरह से तैयारी की जाती है. नवरात्रि के 9 दिन तक माता की आरती चार पहर यानी की सुबह, दोपहर, शाम और मध्यरात्रि में की जाती है.