रायपुर में गणपति विसर्जन का दौर, 10 दिनों बाद विदाई ले रहे बप्पा - raipur latest news
रायपुर में गणपति विसर्जन की तैयारियों के बाद अब मूर्तियों को विसर्जित करने का दौर शुरु हो चुका है. शहर की छोटी बड़ी मूर्तियों के विसर्जन के लिए महादेव घाट में निगम ने बड़ी तैयारी की है. निगम ने बड़ी मूर्तियों के लिए क्रेन की व्यवस्था की है.ताकि किसी भी तरह की कोई अनहोनी ना हो. raipur latest news
रायपुर : राजधानी में 9 सितंबर से 4 दिनों तक गणेश प्रतिमाओं का विसर्जन (ganpati immersion in raipur ) होगा. इस दौरान रायपुरा के महादेव घाट में विसर्जन कुंड भी बनाया गया है. जिसमें 9 सितंबर से छोटी और बड़ी मूर्तियों का विसर्जन प्रारंभ कर दिया गया है. छोटी मूर्तियों को गोताखोर के माध्यम से कुंड में विसर्जित किया जा रहा (Devotees bid farewell to Ganpati in chhattisgarh) है. बड़ी मूर्तियों को विसर्जित करने के लिए नगर निगम (raipur nagar nigam ) की तरफ से क्रेन की व्यवस्था भी की गई है. क्रेन के माध्यम से बड़ी मूर्तियों को विसर्जित करने का सिलसिला शुरू हो गया है.