छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

सरगुजा को आज मिलेगी विकास कार्यों की सौगात, वर्चुअल माध्यम से करेंगे CM करेंगे लोकार्पण

रविवार को सरगुजा जिलेवासियों को मुख्यमंत्री भूपेश बघेल 5843.98 लाख रुपए से अधिक के विकास कार्यों की सौगात देंगे.

Chief Minister Bhupesh Baghel
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल

By

Published : Sep 18, 2021, 8:29 PM IST

Updated : Sep 19, 2021, 7:26 AM IST

सरगुजा: मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (Chief Minister Bhupesh Baghel) रविवार को सरगुजा जिले वासियों को 5843.98 लाख रुपए से अधिक के विकास कार्यों की सौगात देंगे. वे लगभग 1922.94 लाख रुपए के 5 विकास कार्यों का लोकार्पण और लगभग 3921.04 लाख रुपए के 3 विकास कार्यो का भूमिपूजन करेंगे. मुख्यमंत्री बघेल रायपुर से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से उक्त सौगात देंगे. यह कार्यक्रम यहां दोपहर 12.00 बजे से उच्च विश्रामगृह परिसर अम्बिकापरु में आयोजित की जाएगी.

Rahul Gandhi के दौरे पर सस्पेंस बरकरार, बारिश की वजह से आने में हो रही है देरी- सीएम बघेल

मुख्यमंत्री भूपेश अम्बिकापुर में 14 करोड़ 57 लाख 12 हजार रुपए की लागत से निर्मित 500 सीटर अनुसूचित जनजाति छात्रवास भवन (ST Hostel Building) अम्बिकापुर में लोकार्पण करेंगे. 1 करोड़ 31 लाख 32 हजार रुपए की लागत से लाइवलीहूड कॉलेज में निर्मित बालक छात्रावास भवन का लोकार्पण करेंगे.

राजमोहिनी देवी शासकीय कन्या महाविद्यालय (Rajmohini Devi Government Girls College Ambikapur) अम्बिकापुर में 1 करोड़ 55 लाख रुपए की लागत से निर्मित 6 अतिरिक्त कक्ष, अम्बिकापुर में 1 करोड़ रुपए की लागत से निर्मित एसडीआरएफ जवानों के लिए बैरक तथा पांच संभाग मुख्यालयों में 1 करोड़ 33 लाख 95 हजार रुपए की लागत से निर्मित फायर स्टेशन का लोकार्पण करेंगे.

इसके साथ ही रघुनाथपुर-लुंड्रा-धौरपुर (Raghunathpur-Lundra-Dhaurpur route) मार्ग में 32 करोड़ 31 लाख 86 हजार रुपए की लागत से पुल-पुलियों सहित सड़क निर्माण कार्य, लुंड्रा मे 3 करोड़ 44 लाख 59 हजार रुपए की लागत से शासकीय आईटीआई भवन तथा इतने ही लागत से उदयपुर में बनने वाले आईटीआई भवन का भूमिपूजन करेंगे.

छत्तीसगढ़ शासन के नगरीय प्रशासन एवं विकास तथा जिले के प्रभारी मंत्री डॉ. शिवकुमार डहरिया कार्यक्रम की अध्यक्षता करेंगे. गृह जेल एवं लोक निर्माण मंत्री ताम्रध्वज साहू (Public Works Minister Tamradhwaj Sahu), पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री टीएस सिंहदेव सहित तमाम मंत्री इस कार्यक्रम में मौजूद रहेंगे.

Last Updated : Sep 19, 2021, 7:26 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details