रायपुर: देव गुरु बृहस्पति (Dev Guru Brihaspati) 20 नवंबर को मध्य रात्रि में कुंभ राशि (Aquarius) में प्रवेश कर जाएंगे. इसके पूर्व देव गुरु बृहस्पति (Dev Guru Brihaspati) मकर राशि में संचरण कर रहे हैं. जोकि देव गुरु की नीच राशि मानी जाती है. देव गुरु बृहस्पति (Dev Guru Brihaspati) का कुंभ में आगमन एक सकारात्मक घटना है. मकर और कुंभ दोनों के ही स्वामी शनि है. कुंभ में शनि अधिक शक्तिशाली माने गए हैं. अतः उनके मित्र देव गुरु बृहस्पति का आगमन कुंभ में होना एक सकारात्मक घटना है.
कुंभ राशि:
इस राशि में दे वगुरु अपनी ही राशि में पधार रहे हैं. यह एक सकारात्मक चिन्ह है. कुंभ राशि के जातकों को जीवन में सफलता आदि के योग हैं. पुरुषार्थ मेहनत और श्रम से आपके कार्य सिद्ध होंगे. संतान पक्ष से संबंध आपके सुदृढ़ होंगे.
मेष राशि:
इस राशि में गुरु आय के भाव में आ रहे हैं. मेहनत लगन और निष्ठा से आपके कार्य के प्रति समर्पण बढ़ेगा और कि गई मेहनत सफल होगी.
वृषभ राशि:
वृषभ राशि के जातकों के लिए गुरु का आगमन दशम भाव में हो रहा है मातृ पक्ष से संबंध सुधार के योग बन रहे हैं यात्रा के योग हैं मेहनत लगन व निष्ठा से कार्य सिद्ध होंगे.
मिथुन राशि:
मिथुन राशि के जातकों के लिए भाग्य साथ देगा पुराने प्रयास का फल मिलेगा नवीन यात्रा नवीन संबंध और कार्य में नवीन आचरण आप को बल प्रदान करेगा.
कर्क राशि:
कर्क राशि के जातकों के लिए यह गुरु परिवर्तन मिश्रित फल कार्य हैं. कुछ कार्य बनेंगे भी और कुछ कार्यों में बाधा आ सकती है. वृद्ध व्यक्तियों के स्वास्थ्य का ध्यान देना उचित होगा.
सिंह राशि: