रायपुर: मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने जेल में बंद कैदियों की ओर से किए गए आर्थिक सहयोग के लिए ट्वीट कर उनकी सराहना की है. सीएम भूपेश बघेल ने सभी बंदियों की प्रशंसा करते हुए ट्वीट किया है.
सीएम ने ट्वीट किया है कि 'उनकी भूल, गलती, कुकृत्य या अपराध आज सजा भुगत रहा है, लेकिन उनकी मनुष्यता आज भी आजाद है.
यह उनकी मानवीयता ही तो है कि जेल के बंदियों ने मेहनत करके जोड़ी गई पाई-पाई से कोरोना के खिलाफ संघर्ष के लिए अपना योगदान भेजा है.
उनके 1 लाख 79 हजार 858 रुपए का योगदान दरअसल अमूल्य है.कैदियों ने दिया अपना मेहनताना
दरअसल केंद्रीय जेल के 406 कैदियों ने अपनी पारिश्रमिक राशि को कोरोना के लिए किए जा रहे संघर्ष के लिए सहयोग के तौर पर दिया है. कैदियों ने मुख्यमंत्री सहायता कोष में 1 लाख 79 हजार 858 रुपए जमा कराए हैं.