रायपुर:छत्तीसगढ़ सरकार ने 30 डिप्टी कलेक्टर की पदस्थापना सूची जारी की है. इन डिप्टी कलेक्टरों का चयन सूची वर्ष 2021 में जारी हुआ था, जिसके बाद हुई ट्रेनिंग के बाद पहली नियुक्ति दी गई है. प्रोबेशन अवधि पूर्ण करने के बाद नए सिरे से नियुक्ति की जाएगी.
छत्तीसगढ़ में प्रशिक्षण के बाद 30 डिप्टी कलेक्टर को मिली पहली पोस्टिंग, देखिए सूची - डिप्टी कलेक्टर को मिली पहली पोस्टिंग
छत्तीसगढ़ में प्रशिक्षण के बाद 30 डिप्टी कलेक्टरों को पहली पोस्टिंग मिली है. प्रदेश के कई जिलों में डिप्टी कलेक्टर्स की तैनाती गई है. देखिए किस अधिकारी को कौन से जिले में काम करने का मौका मिला है.
डिप्टी कलेक्टर को मिली पहली पोस्टिंग
इन 30 डिप्टी कलेक्टरों को मिली पहली पोस्टिंग
- आस्था बोरकर, कांकेर
- आकाश कुमार शुक्ला, बस्तर
- शिल्पा देवांगन, राजनंदगांव
- मिषा कोसले, महासमुंद
- आशुतोष कुमार देवांगन, रायपुर
- नितिन तिवारी, बलौदा बाजार -भाटापारा
- अमीय श्रीवास्तव, राजनंदगांव
- पीयूष तिवारी, बिलासपुर
- विकास कुमार चौधरी कोरबा
- अक्षा गुप्ता, रायगढ़
- नीतीश वर्मा, गौरेला-पेंड्रा-मरवाही
- आकांक्षा नायक, कबीरधाम
- नीरज कौशिक, सरगुजा
- प्रियंका रानी गुप्ता, सूरजपुर
- प्रीतेश सिंह राजपूत, कोरिया
- प्रदीप कुमार राठिया, जशपुर
- तेजपाल सिंह ध्रुव, धमतरी
- अजय कुमार शतरंज, मुंगेली
- अंजलि खलखो, गरियाबंद
- अंकित चौहान, कोंडागांव
- विक्रांत कुमार अंचल, जांजगीर
- समीर बड़ा, रायगढ़
- उत्तम कुमार ध्रुव, दुर्ग
- अभयजीत सिंह मंडावी, नारायणपुर
- अभिषेक तिवारी, दंतेवाड़ा
- दिलीप कुमार उइके, बीजापुर
- पिंकी मनहर, बेमेतरा
- राजीव जेम्स कुजूर, बलरामपुर-रामानुजगंज
- प्राची ठाकुर, बालोद
- मधु तेता, सुकमा