रायपुर: डिप्टी सीएम अरुण साव ने कहा कि पीडब्ल्यूडी विभाग को अपने चल रहे प्रोजेक्ट को पूरा करने के लिए अब अतिरिक्त समय नहीं मिलेगा. तय समय पर विभाग को अपना काम पूरा करना पड़ेगा. डिप्टी सीएम ने फटकार लगाने के अंदाज में कहा है कि अगर काम में देरी हुई तो अधिकारियों पर कार्रवाई होगी. लोक निर्माण मंत्री अरुण साव बोले कि जो भी दिक्कतें आ रही हैं उसको लेकर जल्द से जल्द समाधान निकालें, काम में देरी और लापरवाही किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं की जाएगी.
छत्तीसगढ़ में तय समय पर PWD विभाग करे अपना काम पूरा: डिप्टी सीएम अरुण साव - डिप्टी सीएम अरुण साव
PWD works in Chhattisgarh उप मुख्यमंत्री अरुण साव ने रायपुर में कहा कि विकास का काम अपने तय समय से छत्तीसगढ़ में पूरा होना चाहिए. पीडब्ल्यूडी विभाग को चाहिए कि वो जितने भी काम चल रहे हैं उसे समय पर पूरा करे.
By ETV Bharat Chhattisgarh Team
Published : Jan 16, 2024, 11:26 PM IST
विभागीय कामों की समीक्षा के दौरान दिखाई सख्ती: लोक निर्माण मंत्री अरुण साव मंगलवार को नवा रापयुर के निर्माण भवन में विभागीय कार्यों की समीक्षा के लिए पहुंचे थे. उप मुख्यमंत्री ने कहा कि कामों की गुणवत्ता का भी ध्यान रखा जाए. डिप्टी सीएम ने लोक निर्माण विभाग द्वारा किए जा रहे कार्यों की जिओ टैगिंग पर भी चर्चा की. इस मौके पर मंत्री ने कार्य प्रगति की मॉनिटरिंग के लिए ‘पीडब्लूडी दृष्टि’ मोबाइल एप लांच किया. अरुण साव ने इस मौके पर जिन सड़कों और पुल पुलिया पर काम चल रहा है उसकी भी समीक्षा बैठक की.
विकास कार्यों की होगी मॉनिटरिंग: लोक निर्माण विभाग के सचिव कमलप्रीत सिंह ने बैठक में कहा कि काम की शुरूआत से ही निर्माण कार्यों की पुख्ता मॉनिटरिंग किए जाने पर जोर दिया. सचिव ने कहा कि ठेकेदारों के किए काम में देरी या लापरवाही होने पर तुरंत एक्शन लिया जाना चाहिए. ठेकेदार भी काम की समय सीमा का पूरा ख्याल रखे. समय समय पर निर्माण कार्य में जो सामान लग रहा है उसकी गुणवत्ता की भी जांच की जानी चाहिए. लोक निर्माण विभाग के सचिव कमलप्रीत सिंह ने कहा कि आबादी और क्राउड के हिसाब से रिंग रोड के निर्माण का प्रस्ताव तैयार किया जाए.