छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

मल्टीमीडिया हुआ छत्तीसगढ़ का एजुकेशन, अब CGMM टेक्सबुक एप से होगी डिजिटल पढ़ाई - मोबाइल एप पर स्कूली पाठ्यक्रम

शिक्षा विभाग डिजिटल प्लेटफॉर्म पर पढ़ाई को बढ़ावा देने के लिए मल्टीमीडिया टेक्सबुक लॉन्च करने की तैयारी में है. इसके माध्यम से कक्षा 9वीं और 10वीं के विद्यार्थी स्कूल के बाहर भी अपनी पाठ्य पुस्तकों का अध्ययन कर सकेंगे.

अब CGMM टेक्सबुक एप से होगी डिजिटल पढ़ाई

By

Published : Sep 13, 2019, 7:18 PM IST

रायपुर: प्रदेश सरकार छत्तीसगढ़ के स्कूली पाठ्यक्रम को डिजिटल प्लेटफॉर्म से जोड़ने लगातार प्रयास कर रही है. इस प्लेटफॉर्म पर पढ़ाई को बढ़ावा देने के लिए मल्टीमीडिया टेक्सबुक एफबी लॉन्च करने की तैयारी में है. इसके माध्यम से कक्षा 9वीं और 10वीं के विद्यार्थी स्कूल के बाहर भी अपनी पाठ्य पुस्तकों का अध्ययन कर सकेंगे.

शिक्षा विभाग ने पहली से लेकर कक्षा 10वीं तक की किताबों में QR code लगाये थे ताकि बच्चे इसे डिजिटल प्लेटफॉर्म में भी पढ़ सकें.

पढ़ें : राजधानी के हुक्का बार और रेस्टोरेंट में छापामारी, कोटपा एक्ट के तहत कार्रवाई

गूगल प्ले स्टोर में उपलब्ध रहेगा एप
विभाग 9वीं और 10वीं के बच्चों के लिए डिजिटल प्लेटफॉर्म उपलब्ध करने जा रहा है. इन दोनों क्लास पर खासा ध्यान दिया जा रहा है. इन कक्षाओं के विद्यार्थी किसी वजह से स्कूल नहीं जा पाते हैं, तो भी वे उस पाठ का अध्ययन कर सकेंगे. इसके लिए गूगल प्ले स्टोर में जाकर CGMM टेक्सबुक एप डाउनलोड करना होगा. पंजीयन करने पर संबंधित विषय की पाठ्य सामग्री को मल्टीमीडिया के रूप में देखा और सुना जा सकेगा. विभाग की मानें, तो स्कूल शिक्षा में 9वीं और 10वीं कक्षा मुख्य भूमिका निभाते हैं. इन्हीं कक्षाओं में बच्चों का बेस तैयार होता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details