रायपुर:स्टाइपेंड बढ़ाने की मांग को लेकर डेंटल कॉलेज के छात्र दो दिनों से प्रदर्शन कर रहे हैं. छात्रों का प्रदर्शन आज भी जारी है. छात्रों के हड़ताल पर चले जाने और प्रदर्शन के कारण कॉलेज में काम प्रभावित हो रहा है. आज डेंटल कॉलेज में आयोजित कांफ्रेंस में शामिल होने पहुंचे डीएमई डॉ. एसएल आदिले के सामने भी छात्रों ने जमकर प्रदर्शन और नारेबाजी की.
रायपुर: स्टाइपेंड बढ़ाने की मांग को लेकर छात्रों का प्रदर्शन - indefinite strike
रायपुर में डेंटल कॉलेज के छात्र-छात्राएं स्टाइपेंड बढ़ाने की मांग को लेकर दो दिनों से हड़ताल पर हैं. छात्रों के प्रदर्शन के कारण डेंटल कॉलेजों में दो दिन से कामकाज प्रभावित हो रहा है.
डेंटल कालेज के छात्रों ने किया विरोध प्रदर्शन
प्रदर्शन के चलते छात्रों ने विभाग के काम और पढ़ाई का बहिष्कार किया है, जिससे अस्पताल में काम प्रभावित हो रहा है.
अनिश्चितकालीनहड़ताल की चेतावनी
छात्रों का कहना है कि वे बीते कई महीनों से विभाग के अधिकारियों और नेताओं से संपर्क कर अपनी मांगें रख रहे हैं, लेकिन उन्हें सिर्फ मौखिक आश्वासन दिया जा रहा है. छात्रों ने कहा कि अगर जल्द ही उनकी मांगें पूरी नहीं की जाती है, तो वे अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले जाएंगे.