छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

छत्तीसगढ़ में मंडरा रहा डेंगू का खतरा, पिछले 3 हफ्ते में राजधानी में मिले 15 मरीज - Health department alert regarding dengue

छत्तीसगढ़ में अब डेंगू का खतरा बढ़ रहा है. पिछले 3 हफ्ते में रायपुर में 15 डेंगू के मरीजों की पहचान हुई है. ऐसे में अब रायपुर नगर निगम और स्वास्थ विभाग ने 10 रविवार 10 बजे 10 मिनट नाम से अभियान चला रही है. इसके तहत वार्ड के पार्षद अपने वार्ड में घूम-घूम कर साफ पानी ठहरने वाली जगहों को साफ करा रहे हैं.

dengue-patients-increasing-in-chhattisgarh
छत्तीसगढ़ में मंडरा रहा डेंगू का खतरा

By

Published : Jul 8, 2021, 10:54 PM IST

रायपुर: प्रदेश में कोरोना महामारी के बाद अब डेंगू का खतरा मंडराने लगा है. रायपुर नगर निगम और स्वास्थ विभाग ने दिल्ली के तर्ज पर 10 रविवार 10 बजे 10 मिनट नाम से अभियान चला रही है. इसके तहत वार्ड के पार्षद अपने वार्ड में घूम-घूम कर साफ पानी ठहरने वाली जगहों को साफ करा रहे हैं. बारिश के मौसम में अक्सर खाली कूलर, नारियल के खोल, खाली फेंके हुए ग्लास, गमला ऐसे जगहों पर पानी जम जाता है. वहीं साफ पानी में ही डेंगू पनपने का खतरा रहता है. जिसको लेकर नगर निगम और स्वास्थ विभाग सचेत है. लगातार रायपुर में अभियान चलाकर लोगों को जागरूक करने का काम कर रहे हैं. पिछले 3 हफ्ते में रायपुर में 15 डेंगू के मरीजों की पहचान हुई है. अच्छी बात यह है कि एक मरीज अभी निजी अस्पताल में एडमिट है. बाकी सभी लोग स्वस्थ होकर वापस अपने घर जा चुके हैं.

डेंगू के लक्षण

डेंगू का खतरा बरसात के साथ ही बढ़ रहा है. ऐसे में जरूरी है कि आप इसके लक्षण समझ लें. डेंगू के मुख्य लक्षण सिर में दर्द, मांसपेशियों में दर्द, जोड़ों में दर्द, त्वचा का खराब होन, तेज ठंड लगना, लगातार बुखार आना, भूख कम लगना, जी मतलाना उल्टी-दस्त होना है.

मानसून के साथ दुर्ग में डेंगू की दस्तक, भिलाई सेक्टर-4 में मिला पॉजिटिव मरीज

क्या सावधानी बरतें?

घर में लंबे समय तक पानी न जमने दें. कूलर, गमले और नारियल के खोल में पानी जमा न होने दें. ब्लीचिंग पाउडर का छिड़काव नालियों और घर के आस-पास करना है. डेंगू के लक्षण 3 से 14 दिन बाद दिखने शुरू होते हैं. तबियत खराब होने पर तुरंत डॉक्टर की सलाह लेनी चाहिए. बारिश के मौसम में नालियों, कूलर, गमले, छत पर अक्सर पानी हो जाता है. पानी नहीं जमने देने की कोशिश करनी चाहिए. ETV भारत ने डेंगू से बचाव को लेकर डॉक्टर से भी बात की है.

डेंगू को लेकर स्वास्थ्य विभाग अलर्ट

सीएमएचओ डॉ मीरा बघेल ने बताया कि डेंगू का खतरा मंडरा रहा है. हमारी टीम लगातार वार्डों में जा रही है. अब तक कोटा के भरत नगर, रामनगर जहां पर केसेस पाए गए हैं वहां पर दो हजार घरों में से सैंपल लिया जा चुका है. सभी सैंपल अभी निगेटिव आए हैं. टीम लगातार अलग-अलग क्षेत्रों में जा रही है. प्रतिदिन 500 से 600 सैंपल ले रही है. उसमें अभी तक सिर्फ एक ही पॉजिटिव आए हैं. आज के डेट में सिर्फ 1 मरीज निजी अस्पताल में भर्ती है. जनवरी से अभी तक 29 केस आए हैं वह सभी ठीक हो चुके हैं.

शहर के निचले इलाके और बस्तियों पर किया जा रहा है फोकस

रायपुर नगर निगम एमआईसी मेंबर आकाश शर्मा ने बताया कि रायपुर नगर निगम और स्वास्थ्य विभाग डेंगू को लेकर एक अवेयरनेस कैंपेन चला रहे हैं. जितनी भी छोटी बस्तियां है जहां पर जलभराव रहता है वहां ठहरे पानी को साफ कर लोगों को जागरूक किया जा रहा है. यह अनोखी पहल है. जगह-जगह गली में जाकर क्लोरीन की गोलियां बांटी जा रही है. वहीं जगह-जगह कूलर, गमले जहां पानी स्थाई होता है. वहां साफ करने का काम कर रहे हैं. साथ ही लोगों को अवेयर भी किया जा रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details