रायपुर:राजधानी में शुक्रवार को दिवंगत पंचायत शिक्षक की विधवाओं ने प्रदर्शन किया है. सभी प्रदर्शनकारी महिलाएं सीएम हाउस का घेराव करने निकली थी. लेकिन उन्हें स्मार्ट सिटी ऑफिस के पास रोक दिया गया. इसके बाद महिलाएं वहां अड़ गईं. उन्होंने कहा कि जब तक कोई जिम्मेदार अधिकारी नहीं आता तब तक वह यहां से नहीं हटेंगे. प्रदर्शन कर रहे हैं इन लोगों का कहना है कि सरकार बनने के ढाई सालों बाद भी इनको अनुकंपा नियुक्ति नहीं मिल पाई. जिसको लेकर इन लोगों में नाराजगी और गुस्सा है. दिवंगत पंचायत शिक्षक अनुकंपा संघ 27 और 29 जुलाई को विधानसभा का घेराव करने भी निकले थे. जिन्हें रास्ते में पुलिस ने रोक दिया था. दिवंगत पंचायत शिक्षक अनुकंपा संघ अनुकंपा नियुक्ति की मांग को लेकर 2 अगस्त को सरकार के खिलाफ झाड़ू लगाकर विरोध प्रदर्शन किया था. 3 अगस्त को इन लोगों ने फांसी का फंदा लटकाकर भी हल्ला बोल बोला था. बावजूद इनकी सुध कोई नहीं ले रहा है.
दिवंगत पंचायत शिक्षक अनुकंपा संघ अपनी अनुकंपा नियुक्ति की मांग को लेकर सरकार को जगाने के लिए पिछले 17 दिनों से राजधानी के बूढ़ातालाब धरना स्थल पर बैठे हुए हैं. 21 जुलाई से इनका अनिश्चितकालीन धरना जारी है. लेकिन सरकार ने इनकी कोई सुध नहीं ली है.