छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

बिजली विभाग कर्मचारियों का संभाग स्तरीय प्रदर्शन आज, मांगों को लेकर करेंगे आंदोलन - मांगो को लेकर प्रदर्शन

अपनी मांगों को लेकर बिजली विभाग के कर्मचारी शनिवार को शहर में धरना प्रदर्शन करेंगे. ये आंदोलन चरणबद्ध तरीके से किया जाएगा.

Demonstration of electricity department employees in Raipur
बिजली विभाग कर्मचारियों का आंदोलन

By

Published : Feb 1, 2020, 9:07 AM IST

रायपुर: बिजली विभाग के कर्मचारियों का संभाग स्तरीय प्रदर्शन शनिवार से शुरू होने वाला है. बिजली विभाग के कर्मचारियों की मांगों पर सहमति के बाद भी पावर कंपनी की ओर से क्रियान्वयन नहीं किए जाने से कर्मचारी नाराज हैं. जिसको लेकर अब कर्मचारी आंदोलनकारी रुख अपना रहे हैं.

जानकारी के मुताबिक ये आंदोलन चरणबद्ध तरीके से किया जाएगा. जिसके तहत 1 से 21 फरवरी तक संभाग स्तरीय प्रदर्शन होगा. दूसरे चरण में 3 से 10 मार्च तक क्षेत्रीय मुख्यालयों में प्रदर्शन किया जाएगा.

धरना प्रदर्शन करेंगे कर्मचारी
मांगे नहीं सुने जाने पर कर्मचारी 20 मार्च को डंगनिया कंपनी मुख्यालय के बाहर प्रदर्शन के बाद आमसभा करेंगे. इसके बाद भी यदि मांगों पर कोई सकारात्मक फैसला नहीं आता है तब 8 अप्रैल को कंपनी मुख्यालय के सामने एक दिन का उपवास करने का फैसला भी कर्मचारियों ने लिया है. 28 अप्रैल से कंपनी मुख्यालय के सामने क्रमिक धरना प्रदर्शन किया जाएगा.

अलग-अलग मांगों को लेकर आंदोलन
बता दें कि नियमितीकरण, कैशलेस चिकित्सा सुविधा, ठेका, आउटसोर्सिंग, कर्मियों को सामाजिक सुरक्षा, पदोन्नति, पुरानी पेंशन बहाली को लेकर कर्मचारियों पहले भी मांग कर चुके हैं. लेकिन उस पर कोई कार्रवाई नहीं होने पर कार्मचारियों ने आंदोलन और प्रदर्शन करने का फैसला लिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details