रायपुर: राजधानी में छत्तीसगढ़ी महिला समाज ने सरकार से पूरे राज्य में पूर्ण शराबबंदी की मांग की है. इसके साथ ही छत्तीसगढ़ी महिला समाज द्वारा अश्लील साहित्य और पोर्न साइट पर बैन की मांग की गई है. छत्तीसगढ़ी महिला समाज का कहना है कि 15 साल तक भाजपा ने शासन किया और बीते 3 साल से कांग्रेस सत्ता में है. लेकिन अब तक राज्य में पूर्ण शराबबंदी नहीं हुई है. इसलिए उन्होंने सीएम हाउस घेराव करने का फैसला लिया है. छत्तीसगढ़ी महिला समाज की सदस्यों ने बताया कि वह सीएम हाउस का घेराव करने जा रहे थे. लेकिन पुलिस ने उन्हें रास्ते में रोक दिया
पूर्ण शराबबंदी की मांग
राजधानी के बूढ़ा तालाब धरना स्थल पर मंगलवार को छत्तीसगढ़ी महिला समाज के बैनर तले सैकड़ों महिलाओं ने प्रदेश में पूर्ण शराबबंदी की मांग को लेकर प्रदर्शन किया. इसके साथ ही महिलाओं ने पोर्न फिल्म, अश्लील साहित्य और विज्ञापन पर भी प्रतिबंध लगाने की मांग की. महिलाओं का कहना है कि इस ओर सरकार ध्यान नहीं दे रही है. जिसकी वजह से प्रदेश की अधिकांश महिलाएं परेशान हैं. शराब बंदी अगर प्रदेश में हो जाए तो यहां क्राइम की घटनाओं में कमी आएगी.