रायपुर:किसी भी धरना प्रदर्शन या आंदोलन में आपने यह जरुर देखा होगा कि ज्ञापन के दौरान तहसीलदार या नयाब तहसीलदार मौजूद रहते हैं. धरना प्रदर्शन को रोकने के लिए भी यह अमल आगे रहता है. लेकिन आज धरना प्रदर्शन को रोकने वाले ही आंदोलन करने पर मजबूर हैं. बीते दिनों रायगढ़ में हुए तहसीलदार और वकीलों के विवाद के बाद सोमवार से प्रदेश के सभी तहसीलदार, नायब तहसीलदार और उनके अधीनस्थ कर्मचारी हड़ताल पर हैं. जिसके बाद प्रदेश भर के सभी तहसील कार्यालय बंद रहेंगे.
रायगढ़ में वकील और कर्माचारी विवाद: पूरे प्रदेश में तहसीलदार और उनके अधीनस्थ कर्मचारी हड़ताल पर, तहसील कार्यालय रहेंगे बंद - lawyer and employee dispute
रायगढ़ में वकील और कर्माचारी विवाद तूल पकड़ता जा रहा है. अब प्रदेश के सभी तहसीलदार, नायब तहसीलदार और उनके अधीनस्थ कर्मचारी हड़ताल पर हैं. मंगलवार से सभी तहसील कार्यालय बंद रहेंगे.
यह भी पढ़ें:रायगढ़ में तहसीलदार के खिलाफ वकीलों ने खोला मोर्चा, तो सरकारी कर्मचारियों ने दफ्तर किए बंद
यह है मांग
अनुविभागीय अधिकारी राजस्व और तहसील कार्यालय रायगढ़ तहसील में अधिवक्ताओं द्वारा की गई मारपीट के विरोध में यह आंदोलन जारी.
संघ की मांग मारपीट अंजाम देने वाले अपराधियों की जल्द से जल्द गिरफ्तारी की जाए.
सभी राजस्व न्यायालयों में सुरक्षा के लिए गार्ड के साथ एक मुहर्रिर की व्यवस्था की जाए ताकि सभी राजस्व न्यायालयों में भयमुक्त वातावरण के साथ कार्य किया जा सके.
इस प्रकार की घटना दोबारा ना हो यह सुनिश्चित किया जाए.
यह है पूरा मामला
बीते शुक्रवार रायगढ़ जिले के तहसील में जमीन नामांतरण को लेकर वकीलों और कर्मचारियों के बीच विवाद हुआ था. विवाद इस कदर बढ़ा कि वकीलों ने 2 कर्मचारियों की पिटाई कर दी. विवाद को शांत कराने पहुंचे नयाब तहसीलदार के साथ भी मारपीट की गई. वह इस मामले पर नायाब तहसीलदार को पीटने के आरोप में तीन वकीलों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. इसके साथ ही कनिष्ठ प्रशासनिक सेवा संघ ने घटना के विरोध में प्रदेशव्यापी आंदोलन छेड़ दिया है और अपराधियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की मांग भी की है.