रायपुर:राजधानी रायपुर के टाटीबंध चौक स्थित सत्या ट्रकिंग शोरूम में ट्रांसपोर्टरों और शोरूम संचालकों के बीच जमकर विवाद हो गया. विवाद इतना बढ़ गया कि देखते ही शोरूम में दोनों पक्षों के बीच मारपीट और तोड़फोड़ शुरू हो गई, विवाद में पांच लोग घायल हुए हैं.वहीं विवाद के बाद ट्रांसपोर्टरों ने शोरूम में धरने पर बैठ गए. दरअसल, ट्रांसपोरर्टर अपने ट्रक की सर्विसिंग कराने लाए थे. इसी दौरान गाड़ी सर्विसिंग को लेकर शोरूम के सेल्स मैनेजर के बीच बहस हो गई. विवाद इतना बढ़ गया कि दोनों पक्षों के बीच मारपीट शुरू हो गई.
मौके पर बड़ी संख्या में ट्रांसपोर्टर इकट्ठा हो गए और शोरूम में तोड़फोड़ करनी शुरू कर दिया. ट्रांसपोर्टर्स ने शोरूम में पथराव करते हुए संचालक पर कांच के टुकड़े से हमला कर दिया. इस हमले में शोरूम के संचालक समेत पांच कर्मचारी घायल हुए हैं. घटना की सूचना मिलने के बाद आमानाका की पुलिस टीम मौके पर पहुंची और मामला शांत कराया. फिलहाल, पुलिस ने दोनों पक्षों के बयान के आधार पर आगे की कार्रवाई करने की बात कही है.