छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

रायपुर:  ट्रक शोरूम में सर्विसिंग के दौरान तोड़फोड़ और मारपीट, 5 घायल - रायपुर न्यूज

रायपुर के टाटीबंध चौक स्थित सत्या ट्रकिंग शोरूम में कर्मचारियों और ट्रांसपोर्टरों के बीच जमकर हंगामा हो गया. ट्रांसपोर्टर अपने ट्रक की सर्विसिंग कराने पहुंचे थे. इसी दौरान शोरूम के सेल्स मैनेजर और ट्रक मालिक के बीच बहस हो गई. विवाद इतना बढ़ गया कि दोनों पक्षों में मारपीट शुरू हो गई.

Demolition in truck showroom
ट्रक शोरूम में मारपीट

By

Published : Oct 21, 2020, 4:18 PM IST

Updated : Oct 21, 2020, 7:08 PM IST

रायपुर:राजधानी रायपुर के टाटीबंध चौक स्थित सत्या ट्रकिंग शोरूम में ट्रांसपोर्टरों और शोरूम संचालकों के बीच जमकर विवाद हो गया. विवाद इतना बढ़ गया कि देखते ही शोरूम में दोनों पक्षों के बीच मारपीट और तोड़फोड़ शुरू हो गई, विवाद में पांच लोग घायल हुए हैं.वहीं विवाद के बाद ट्रांसपोर्टरों ने शोरूम में धरने पर बैठ गए. दरअसल, ट्रांसपोरर्टर अपने ट्रक की सर्विसिंग कराने लाए थे. इसी दौरान गाड़ी सर्विसिंग को लेकर शोरूम के सेल्स मैनेजर के बीच बहस हो गई. विवाद इतना बढ़ गया कि दोनों पक्षों के बीच मारपीट शुरू हो गई.

तोड़फोड़ और मारपीट में 5 घायल

मौके पर बड़ी संख्या में ट्रांसपोर्टर इकट्ठा हो गए और शोरूम में तोड़फोड़ करनी शुरू कर दिया. ट्रांसपोर्टर्स ने शोरूम में पथराव करते हुए संचालक पर कांच के टुकड़े से हमला कर दिया. इस हमले में शोरूम के संचालक समेत पांच कर्मचारी घायल हुए हैं. घटना की सूचना मिलने के बाद आमानाका की पुलिस टीम मौके पर पहुंची और मामला शांत कराया. फिलहाल, पुलिस ने दोनों पक्षों के बयान के आधार पर आगे की कार्रवाई करने की बात कही है.

धरने पर बैठे ट्रांसपोर्टर

पढे़ं-SPECIAL : कोरोना संक्रमण के डर से नहीं मिल रहे यात्री, खाली जा रही बसें

ट्रक की सर्विसिंग को लेकर हुआ विवाद

बताया जा रहा है कि ट्रांसपोर्टर ट्रक की सर्विसिंग के लिए शोरूम आए हुए थे. इसी दौरान शोरूम के कर्मचारियों ने गाड़ी अंदर लाने के लिए मना किया और इसी बात को लेकर विवाद बढ़ गया. शोरूम के अंदर सेल्स मैनेजर के कैबिन में संचालक आशीष केडिया बैठे हुए थे. उनसे भी बात की गई लेकिन बात नहीं बन पाई और दोनों पक्षों में जमकर मारपीट हुई.

Last Updated : Oct 21, 2020, 7:08 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details