छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

SCST छात्रों ने किया सरकार का विरोध, पहले की तरह आरक्षण की मांग

छत्तीसगढ़ सरकार ने आरक्षण विधेयक लाकर आदिवासियों को उनका हक दिलाने की कोशिश में कदम आगे बढ़ाया है. लेकिन इसी बीच अनुसूचित जाति के छात्रों ने सरकार के फैसले का विरोध किया है. छात्रों ने पहले के ही तरह आरक्षण जारी करने की मांग को लेकर बूढ़ा तालाब धरना स्थल पर प्रदर्शन किया.SC ST students opposed government in raipur

SC ST students opposed government in raipur
SCST छात्रों ने किया सरकार का विरोध

By

Published : Dec 2, 2022, 7:11 PM IST

रायपुर : आरक्षण के मुद्दे को लेकर अनुसूचित जाति के विद्यार्थियों ने राज्य सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. अनुसूचित जाति वर्ग 16 प्रतिशत आरक्षण की मांग को लेकर राजधानी के कई हॉस्टल से निकलकर छात्र-छात्राएं बूढ़ातालाब धरनास्थल पर पहुंचकर प्रदर्शन किया. कुछ छात्र-छात्राएं सड़क पर ही बैठकर धरना दिए. प्रदर्शन में रायपुर के पेंशनबाड़ा हॉस्टल, शंकर नगर हॉस्टल, पचपेड़ी नाका हॉस्टल, डिग्री गर्ल्स कॉलेज सहित कई महाविद्यालय के स्टूडेंट्स शामिल हुए.SC ST students opposed government in raipur



क्या है छात्र छात्राओं की मांग:अनुसूचित जाति के छात्र छात्राओं का कहना है कि "विधानसभा में आरक्षण संशोधन विधेयक प्रस्तुत कर रहे हैं. जिसमें अनुसूचित जाति को 16% की बजाय 13% का प्रावधान है. जबकि 2012 में तत्कालीन बीजेपी की सरकार द्वारा कटौती करके 12% कर दिया था. कांग्रेस के द्वारा सरकार में आने पर 16% देने का वादा किया गया था. वर्तमान में इसे 13% करना समझ से परे है."

पहले की तरह आरक्षण की मांग

ये भी पढ़ें- पगड़ी खरीदने के बजाय साफा बंधवाने का शादियों में चला फैशन


आरक्षण कम करने को लेकर नाराजगी :इसे लेकर अनुसूचित जाति वर्ग काफी आक्रोशित है. वहीं अनुसूचित जाति वर्ग के युवाओं के भविष्य को ध्यान में रखकर 16% आरक्षण देने की मांग कर रहे हैं. विधानसभा सत्र आरक्षण को लेकर चल रहा है. अगर सरकार हमें 13% से 16% आरक्षण नहीं देती तो हम आगे उग्र आंदोलन करेंगे.demands of reservation as before

ABOUT THE AUTHOR

...view details