रायपुर: कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए सीजीपीएससी (CGPSC) की ओर से घोषित, राज्य लोक सेवा मुख्य परीक्षा 2019 को स्थगित करने की मांग को लेकर मंगलवार को अभ्यर्थियों ने सीजीपीएससी (CGPSC) के चेयरमैन को ज्ञापन सौंपा है. अभ्यार्थियों का कहना है कि बढ़ते कोरोना संक्रमण को देखते हुए 18 अक्टूबर से 21 अक्टूबर तक होने वाली परीक्षा को स्थगित किया जाए. कोरोना संक्रमण के दौरान ऑफलाइन मोड में 4 दिनों तक परीक्षा दे पाना मुश्किल है.
अभ्यर्थियों का कहना है कि प्रदेश में कोरोना का संक्रमण तेजी से फैल रहा है. जिन शहरों में ये परीक्षा आयोजित होनी है, वहां पर कोरोना के मरीजों की संख्या लगभग 60 प्रतिशत है. अभ्यार्थियों ने NEET और JEE की परीक्षा का उदाहरण देते हुए बताया कि ये दोनों परीक्षाएं 2 घंटे का होता है. लेकिन लोक सेवा मुख्य परीक्षा उससे अलग है. इसमें अभ्यर्थियों को हर दिन 6 घंटे और चार दिनों तक पेपर लिखना है.