रायपुर:द कश्मीर फाइल्स फिल्म का मुद्दा छत्तीसगढ़ विधानसभा में भी गूंजा. विपक्ष की छत्तीसगढ़ में फिल्म को टैक्स फ्री करने की मांग पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने सदन में कहा कि फिल्म में जीएसटी लगता है. जीएसटी केंद्र का मसला है. हम केंद्र से मांग करते हैं कि पूरे देश में इस फिल्म को टैक्स फ्री किया जाए. सदन से प्रस्ताव पास होना चाहिए कि पूरे देश में इस फिल्म को टैक्स फ्री किया जाए.
"द कश्मीर फाइल्स" को टैक्स फ्री करने की मांग, सीएम बोले-पहले केंद्र टैक्स फ्री करे, विपक्ष को साथ फिल्म देखने का निमंत्रण - छत्तीसगढ़ में फिल्म को टैक्स फ्री करने की मांग
छत्तीसगढ़ विधानसभा में आज एक बार फिर भी द कश्मीर फाइल्स फिल्म का मामला उठा. विपक्ष ने इस फिल्म को टैक्स फ्री किये जाने की मांग राज्य सरकार से की है.
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि पहले केंद्र सरकार से फिल्म को टैक्स फ्री करवाएं, फिर हम भी फिल्म टैक्स फ्री करेंगे. उन्होंने सदन में सभी सदस्यों को आमंत्रित किया कि चलो एक साथ जाकर फिल्म देखते हैं. आज शाम छत्तीसगढ़ विधानसभा की कार्यवाही समाप्त होने के बाद फिल्म देखने की बात मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कही. मुख्यमंत्री ने सभी विधायकों और गणमान्य नागरिकों को फिल्म देखने का निमंत्रण भेजा है. राजधानी के मैग्नेटो मॉल के PVR में बुधवार रात 8 बजे के शो में द कश्मीर फाइल्स फिल्म के लिए एक पूरा हॉल बुक किया गया है.