छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

रायपुर इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय में स्थानीय को कुलपति बनाने की मांग तेज - इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय में स्थानीय कुलपति की उठी मांग

रायपुर के इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय में स्थानीय शख्स को कुलपति बनाए जाने की मांग उठी है. इस बाबत कृषि विश्वविद्यालय के पदाथिकारियों ने राज्यपाल से मांग कर उन्हें ज्ञापन सौंपा है.

Demand to make local person as Vice Chancellor
रायपुर इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय

By

Published : Feb 15, 2022, 11:14 PM IST

रायपुर: इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय के शिक्षक संघ आज राज्यपाल भवन पहुंचे. यहां राज्यपाल अनुसुइया उईके से शिक्षक संघ के पदाधिकारियों ने मुलाकात की. साथ ही ज्ञापन सौंपकर स्थानीय कुलपति की नियुक्ति की मांग की है. इस प्रतिनिधिमंडल में इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय के शिक्षक संघ के पदाधिकारी बड़ी संख्या में शामिल हुए थे. शिक्षक संघ की मांग है कि, छत्तीसगढ़ में उच्च शिक्षाविदों की कमी नहीं है. बावजूद इसके दूसरे राज्य के लोगों को कुलपति जैसे महत्वपूर्ण पदों पर नियुक्त किया जाना उचित नहीं है. उन्होंने मांग की है कि स्थानीय शिक्षा विद को कुलपति नियुक्त किया जाए. यदि ऐसा नहीं हुआ तो शिक्षक संघ के पदाधिकारियों समेत तमाम कर्मचारी आंदोलन पर उतरने को मजबूर हो जाएंगे.

इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय मे बवाल
स्थानीय कुलपति की नियुक्ति नहीं हुई तो होगा प्रदर्शनइंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय के प्रोफेसर डॉ गजेंद्र चंद्राकर ने बताया कि, हमारी मांग केवल शिक्षक संघ की मांग नहीं है, बल्कि किसी एक व्यक्ति को पद पर बैठाने की भी मांग नहीं है. हमारी मांग छत्तीसगढ़ के 32 लाख किसान परिवार और ढाई करोड़ छत्तीसगढ़ की जनता के द्वारा स्थापित एकमात्र कृषि विश्वविद्यालय के कुलपति चयन को लेकर है. क्योंकि जिस प्रकार पूरे हिंदुस्तान में 73 विश्वविद्यालय के 69 विश्वविद्यालयों में स्थानीय कुलपति हैं. उसी की तर्ज पर छत्तीसगढ़ को भी स्थानीय कुलपति मिलना चाहिए. हमारे विश्वविद्यालय में बहुत से ऐसे शिक्षक हैं, जो कुलपति की योग्यता की श्रेणी में आते हैं. उन्हें दरकिनार किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि यदि उनकी मांग पूरी नहीं हुई तो इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय के शिक्षकों के साथ-साथ छात्र संघ के पदाधिकारी और कर्मचारियों को मैदान में उतरना पड़ेगा. जिसकी पूरी जिम्मेदारी शासन प्रशासन की होगी.

रायपुर में मंत्रिमंडलीय उप समिति की बैठक संपन्न, नया रायपुर के किसानों की मांगों पर हुई चर्चा

वर्तमान में इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय में हैं अस्थायी कुलपति
वर्तमान में इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय में अस्थायी कुलपति नियुक्त है. जिनकी नियुक्ति लगभग 4 माह पहले हुई थी. जिसकी वजह से बड़े कार्य विश्वविद्यालय में नहीं हो पा रहे हैं. इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय शिक्षक संघ के महासचिव डॉ पीके संगोड़े ने बताया कि, कुलपति की नियुक्ति को लेकर जब चयन समिति का निर्णय हुआ था. उस समय ऑर्डर निकालना था. लेकिन उस समिति को कैंसिल करके दूसरा चयन समिति बनाया गया है. उन्होंने कहा कि सुनने में यह आ रहा है कि चेयरमैन को भी बदल दिया गया है. इसके अलावा हॉर्टिकल्चर यूनिवर्सिटी में बाहरी कुलपति को भी बैठा दिया गया है. जबकि हमारे छत्तीसगढ़ में योग्य शिक्षकों कमी नहीं है. उन्होंने कहा कि, इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय में बाहरी कुलपति की नियुक्ति की वजह से विश्वविद्यालय के तमाम कर्मचारियों समेत छात्र संघ के पदाधिकारियों में भी गुस्सा है. यदि मांगें पूरी नहीं हुई तो सड़क पर लड़ाई लड़ी जाएगी.



सोशल मीडिया में भी स्थानीय कुलपति की मांग
आपको बता दें कि, इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय में कुलपति नियुक्ति को लेकर विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है. विश्वविद्यालय के कर्मचारी समेत तमाम छात्र संघ के पदाधिकारी सोशल मीडिया पर स्थानीय कुलपति की मांग कर रहे हैं. इतना ही नहीं बल्कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल यदि किसी विषय को लेकर ट्वीट कर रहे हैं तो उसमें भी स्थानीय कुलपति की मांग को लेकर कमेंट किए जा रहे हैं. अब देखने वाली बात यह होगी कि, आखिर कब इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय के शिक्षक संघ की मांग पूरी होगी और कब उन्हें स्थानीय कुलपति मिलेगा.

For All Latest Updates

TAGGED:

ABOUT THE AUTHOR

...view details