रायपुर: इंद्रावती भवन (मंत्रालय) में कोरोना का कहर बढ़ता जा रहा है. यहां कोरोना से तीसरी मौत हो गई है. इंद्रावती भवन में कोरोना से हुई मौत के बाद कर्मचारियों का गुस्सा फूट पड़ा है. विभागाध्यक्ष कर्मचारी अधिकारी संयुक्त मोर्चा के तत्वावधान में बुधवार को इंद्रावती भवन में प्रदर्शन किया गया.
संयुक्त कर्मचारी संघ के अध्यक्ष अमोद श्रीवास्तव ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि इंद्रावती भवन में संक्रमण फैलाने के लिए भवन में पदस्थ कई विभाग प्रमुख जिम्मेदार हैं. शासन ने स्पष्ट आदेश जारी कर 33 प्रतिशत कर्मचारियों से कार्यालय संचालित कराने का निर्देश जारी किया था. लेकिन इन अधिकारियों ने उक्त आदेश का पालन नहीं करते हुए तानाशाही रवैया अपनाया. साथ ही 80 से 100 प्रतिशत कर्मचारियों को कार्यालय बुलाया. जिसके कारण बसों में भीड़ बढ़ने से संक्रमण तेजी से फैल गया.
रायपुर: बेरोजगारी के दौर में नौकरी के नाम पर ठगी करने वाला गिरोह सक्रिय, सतर्क रहें आप