रायपुर: छत्तीसगढ़ में दो चरणों में चुनाव कराए जा रहे हैं. पहले चरण के तहत सात नवंबर को राज्य में 20 सीटों पर मतदान है. जबकि दूसरे चरण में राज्य के अंदर 70 सीटों पर 17 नवंबर को मतदान होने हैं. 17 नवंबर के डेट को लेकर लगातार राजनीतिक दलों ने आपत्ति दर्ज की है. राजनीतिक दलों के कहना है कि 17 नवंबर के आस पास छठ महापर्व पड़ रहा है. इसलिए चुनाव की तारीखों में बदलाव किया जाए. नहीं तो वोटिंग प्रभावित हो सकता है.
छठ पूजा को लेकर चुनाव की तारीख बदलने की मांग: छत्तीसगढ़ चुनाव आयोग की तरफ से भारतीय निर्वाचन आयोग को दूसरे चरण के मतदान को लेकर प्रस्ताव भेजा गया है. अब इस प्रस्ताव पर अगर मुहर लगती है तो चुनाव की तारीखों में बदलाव हो सकता है. कई राजनीतिक दलों और सामाजिक संगठनों ने भी चुनाव की तारीख को बदलने की मांग की थी. राज्य निर्वाचन आयोग ने राजनीतिक दलों और सामाजिक संगठनों के प्रस्ताव को निर्वाचन आयोग को भेजने की बात कही है. अब अंतिम फैसला केंद्रीय निर्वाचन आयोग लेगा.