रायपुर: भाजपा के प्रतिनिधिमंडल ने छत्तीसगढ़ के राज्य निर्वाचन पदाधिकारी को केंद्रीय निर्वाचन पदाधिकारी के नाम ज्ञापन सौंपा है. प्रतिनिधिमंडल ने भाजपा पर्यवेक्षकों के लिए सुरक्षा की मांग की है.
बीजेपी ने चुनाव आयोग को सौंपा ज्ञापन, काउंटिंग के दौरान पर्यवेक्षकों को सुरक्षा देने की मांग की - loksabha election 2019
23 मई को होने वाली मतगणना के दौरान सभी मतदान केंद्रों में मारपीट की स्थिति बन सकती है. इस कारण छत्तीसगढ़ के तमाम मतदान केंद्रों में भाजपा पर्यवेक्षकों को सुरक्षा की मांग की है.
![बीजेपी ने चुनाव आयोग को सौंपा ज्ञापन, काउंटिंग के दौरान पर्यवेक्षकों को सुरक्षा देने की मांग की](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-3346065-thumbnail-3x2-bjp.jpg)
ज्ञापन में भाजपा नेताओं ने मांग की है कि 23 मई को होने वाली मतगणना के दौरान सभी मतदान केंद्रों में मारपीट की स्थिति बन सकती है. इस कारण छत्तीसगढ़ के तमाम मतदान केंद्रों में भाजपा पर्यवेक्षकों को सुरक्षा दी जाए. इसके आलावा उन्होंने मतगणना स्थल पर सीआरपीएफ को तैनात करने की भी मांग की है. वहीं भाजपा के काउंटिंग एजेंट की सुरक्षा की जिम्मेदारी भी सीआरपीएफ को दिए जाने की मांग की है.
भाजपा पदाधिकारियों ने कहा कि, 'विश्वस्त सूत्रों से जानकारी मिली है कि मतगणना के दौरान तमाम असमाजिक तत्व भाजपा पदाधिकारियों पर हमले कर सकते हैं. इसलिए ज्ञापन सौंपकर न केवल रायपुर बल्कि पूरे छत्तीसगढ़ के तमाम मतगणना स्थलों में सुरक्षा की मांग की गई है. उम्मीद है कि निर्वाचन आयोग हमारी मांग को गंभीरता से लेकर मतगणना के दौरान पूरी सुरक्षा व्यवस्था हमें देगा'