रायपुर:राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के माध्यम से ओपीएस पेंशन बहाली की घोषणा के बाद अब छत्तीसगढ़ में भी पुरानी पेंशन बहाली की मांग तेज हो गई है. राजस्थान सरकार द्वारा पुरानी पेंशन बहाल करने के बाद अब छत्तीसगढ़ के शासकीय कर्मचारियों की भी उम्मीदें बढ़ गई है. राष्ट्रीय ओल्ड पेंशन बहाली संयुक्त मोर्चा छत्तीसगढ़ के संचालक मंडल ने पुरानी पेंशन बहाली के लिए 13 मार्च को रायपुर में धरना और रैली करने का ऐलान किया है.
पुरानी पेंशन योजना को लागू करने की मांग
इस विषय में मीडिया से मुखातिब हो एनओपीआरयूएफ के प्रदेश संयोजक वीरेंद्र दुबे ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से पुरानी पेंशन योजना को लागू करने की मांग की है. उन्होंने कहा है कि केंद्र ने अप्रैल 2005 के बाद नियुक्त कर्मचारी, अधिकारियों के लिए नई पेंशन योजना लागू की थी, जो कि कर्मचारी अधिकारी एवं उसके परिवार के लिए लाभदायक नहीं है.
यह भी पढ़ें:रायपुर : पोहा पार्टी करने निकले 5 छात्रों की तेज रफ्तार कार ओवरब्रिज से गिरी, एक की मौत 4 घायल