छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

Raman Singh Fake Account on fb रमन सिंह सोशल मीडिया में मांग रहे हैं पैसे - फेसबुक पर रमन सिंह का फेक एकाउंट

छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह इन दिनों सोशल मीडिया में पैसे मांगते हुए नजर आ रहे हैं. वो भी पार्टी के बड़े नेताओं से.इस बात का स्क्रीन शॉट सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है.किसी से 50 हजार की डिमांड की गई है तो किसी से 10 हजार की.जिस किसी ने भी पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह का ये स्क्रीन शॉट देखा वो हैरान हो गया. आईए आपको बताते हैं कि आखिर ये पूरा माजरा क्या है.

fake account of Raman Singh
फेसबुक पर रमन सिंह का फेक एकाउंट

By

Published : Feb 9, 2023, 12:54 PM IST

रायपुर :छत्तीसगढ़ के पूर्व सीएम रमन सिंह फेसबुक में एक्टिव रहते हैं. वो अक्सर कई तरह के पोस्ट अपने फेसबुक अकाउंट्स के जरिए डालते हैं. उनके लाखों फॉलोवर्स हैं. ऐसे में उनके मैसेज और पोस्ट पर प्रतिक्रियाओं की बाढ़ आ जाती है. लेकिन पिछले कुछ दिनों से रमन सिंह सोशल मीडिया अकाउंट्स से पैसे मांगते दिख रहे हैं. अब भला रमन सिंह को पैसों की जरुरत क्यों पड़ गई.क्या उनके पास पचास हजार रुपए नहीं है जो उन्होंने इसकी डिमांड की. इस बात का प्रमाण उन्होंने खुद ही शेयर किया है.

रमन सिंह के नाम से मांगें गए पैसे

रमन सिंह ने क्यों मांगे पैसे :दरअसल रमन सिंह के नाम से एक फेसबुक अकाउंट है. जिससे पैसों की डिमांड की गई. इस बात की जानकारी खुद ही डॉ रमन सिंह ने अपने फेसबुक अकाउंट से साझा की.इसका मतलब जो रमन सिंह के नाम से पैसों की डिमांड कर रहा है वो असली नहीं बल्कि नकली रमन सिंह है.इस नकली रमन सिंह से बचने के लिए खुद असली रमन सिंह ने सोशल मीडिया में अपील की है.


डॉ रमन सिंह ने ऑनलाइन ठगी से बचने की अपील की :पूर्व मुख्यमंत्री डॉक्टर रमन सिंह ने अपनी फेसबुक पर लिखा कि, “फेसबुक पर मेरे नाम से एक फेक प्रोफाइल बनाकर प्रदेशवासियों को आर्थिक लेन-देन के लिए संदेश भेजे जा रहे हैं. मैं आप सभी से निवेदन करता हूं कि ऐसे किसी भी संदेश के छलावे में न आएं और ऑनलाइन ठगी से बचें."


ये भी पढ़ें- भूमाफिया ने पूर्व IAS अधिकारी को बनाया शिकार


क्या कहते हैं अफसर :वहीं इस मामले को लेकर एएसपी सिटी अभिषेक माहेश्वरी ने बताया कि "पुलिस को अभी तक किसी तरह की शिकायत नहीं मिली है. फ्रॉड फेक एकाउंट बनाकर पैसों की मांग की होगी. शिकायत मिलने के बाद मामले की जांच की जाएगी."

ABOUT THE AUTHOR

...view details