रायपुर: मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि छत्तीसगढ़ सरकार की महत्वाकांक्षी योजनाओं के अवलोकन के लिए राजस्थान और मध्यप्रदेश से टीम आएगी.
छा गयी छत्तीसगढ़ की ये स्कीम, दूसरे राज्य भी लेंगे सीख - प्रतिनिधिमंडल
भूपेश सरकार प्रदेश से लेकर देशभर में अपने महत्वाकांक्षी योजना नरवा, गरुवा, घुरुवा और बाड़ी को लेकर तारीफें बटोर चुकी है, जिसको लेकर दो प्रदेशों की टीम अवलोकन करने आ रही है.
दरअसल, भूपेश सरकार प्रदेश से लेकर देशभर में अपने महत्वाकांक्षी योजना नरवा, गरुवा, घुरुवा और बाड़ी को लेकर तारीफें बटोर चुकी है, जिसको लेकर दो प्रदेशों की टीम अवलोकन करने आ रही है.
छत्तीसगढ़ से जाएगी टीम
इसी कड़ी में सीएम भूपेश बघेल ने कहा कि राजस्थान और मध्य प्रदेश के प्रतिनिधिमंडल छत्तीसगढ़ की योजनाओं के अवलोकन लिए पहुंच रहे हैं. वे नरवा, गरुवा, घुरुवा और बाड़ी और ऋण माफी योजना का अध्ययन करेंगे. साथ ही उन्होंने कहा कि हम भी मध्यप्रदेश और राजस्थान में अपनी टीम भेजेंगे.