रायपुर:दीपावली के दिन राजधानी के बाजारों की रौनक देखते ही बन रही है. दीपावली की तैयारियां लोग महीनों पहले से ही करने लगते हैं. त्योहार पास आते ही बाजार में भी रौनक बढ़ने लगती है.
दीपावली के दिन पूजा सामग्री विशेष होती है. इस दिन पूरे घर को अच्छी तरह से सजाया जाता है और पूजा की तैयारियां की जाती है. पूजा सामाग्री में सबसे अहम होते हैं आम के पत्ते जिन्हें कलश में लगाने के साथ ही साथ घर के दरवाजों पर बंदनवार बनाकर लटकाया जाता है. किसी भी पूजा-पाठ में आम के पत्तों और केले के पत्तों का भी विशेष महत्व होता है.