रायपुर:कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज ने बुधवार को बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा है कि "आरएसएस बीजेपी को रिमोट कंट्रोल की तरह इस्तेमाल करती है. इसके अलावा उन्होंने कांग्रेस उम्मीदवारों को दिल्ली दौड़ ना लगाने की भी सलाह दी है. बैज ने कहा है कि 10 अक्टूबर के बाद कांग्रेस उम्मीदवारों की सूची जारी करेगी.
प्रदेश में बीजेपी की पहली सूची को लेकर विरोध:दरअसल, छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के लिए टिकट पर घमासान जारी है. हाल ही में सोशल मीडिया पर भाजपा उम्मीदवारों की एक सूची वायरल हुई थी, जिसे लेकर कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज ने कहा कि "भाजपा आंतरिक लड़ाई से उभर नहीं पाई है. आरएसएस भाजपा को रिमोट कंट्रोल की तरह इस्तेमाल करती है. शाह ने बहुत सारे प्रत्याशियों को चेंज करने का निर्णय लिया है. भाजपा की पहली सूची को लेकर जबरदस्त विरोध है, जो सूची वायरल हुई उसे लेकर छत्तीसगढ़ और दिल्ली के बड़े नेता परेशान हैं.चुनाव के लिए तरह-तरह के एजेंडे भाजपा अपना रही है. हम उन्हें बस्तर लेकर जाएंगे और वहां विकास दिखाएंगे. बस्तर के अंदरूनी इलाके में स्कूल खुले, सुकमा में बिजली पहुंची. भाजपा ने 15 साल के कार्यकाल में इतना विकास नहीं किया था."