रायपुर:कोरोना के नए वैरिएंट ओमीक्रोन का खतरा (danger of omicron) प्रदेश में लगातार मंडरा रहा है. अब तक नए वैरिएंट से संक्रमित मरीज प्रदेश में नहीं मिले है. शुक्रवार को प्रदेश में 26 हजार 804 लोगों का कोरोना टेस्ट किया गया. जिसमें से 32 लोग संक्रमित मिले हैं. कोरोना पॉजिटिविटी दर (Chhattisgarh Corona Positivity Rate) भी 0.12 फीसदी है. प्रदेश में आज भी मौत कोरोना से नहीं हुई है. प्रदेश में 3 जिले सरगुजा, कोरिया और नारायणपुर में एक्टिव मरीजों की संख्या जीरो है. गुरुवार को छत्तीसगढ़ में 40 नए कोरोना मरीजों की पहचान हुई थी.
इन जिलों में बढ़ा कोरोना का ग्राफ
- दुर्ग में 5 नए केस
- रायपुर में भी 5 नए केस दर्ज किए गए
- रायगढ़ में सबसे ज्यादा 6 मामले आए