रायपुर: देश के अधिकांश राज्यों में ठंड के बढ़ने से लोगों को काफी मुश्किलों का समाना करना पड़ रहा है.प्रदेश में भी ठंड ने कहर बरपाना शुरू कर दिया है. छत्तीसगढ़ के अधिकांश जिले में पारा 10 डिग्री के नीचे पहुंच गया है. मौसम विभाग के मुताबिक, उत्तर से आने वाली ठंडी हवाओं के कारण प्रदेश के कई जिलों में न्यूनतम तापमान में 4 से 5 डिग्री की गिरावट दर्ज की गई है. रायपुर के माना में आज न्यूनतम तापमान 11 से 12 डिग्री के आसपास रिकॉर्ड किया गया है. वहीं पेंड्रा में न्यूनतम तापमान 8.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है.
प्रदेश के सभी क्षेत्रों का न्यूनतम तापमान सामान्य से कम रहा है. आने वाले समय में न्यूनतम तापमान में और भी गिरावट होने की संभावना मौसम विभाग ने जताई है. मौसम विभाग का कहना है कि उत्तरी भाग में शीतलहर जैसी स्थिति है. जनवरी के पहले सप्ताह में तापमान में सर्वाधिक गिरावट दर्ज होती है. इस साल भी ऐसा होने की संभावना है. प्रदेश में अंबिकापुर और सूरजपुर शहर सबसे ठंडा है. यहां न्यूनतम तापमान 7 डिग्री सेल्सियस पहुंच गया है. मौसम वैज्ञानिकों के मुताबिक, आने वाले हफ्तों में ठंड और बढ़ेगी. प्रशासन ने ज्यादा ठंड और शीतलहर होने पर लोगों से घरों में रहने की ही अपील की है.
पढ़ें: सरगुज़ा में शीतलहर: हवाओं ने बढ़ाई ठंड, मैनपाट में 3.5 डिग्री तक लुढ़का पारा