छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

छत्तीसगढ़ में संक्रमित मरीजों की संख्या में आई कमी - छत्तीसगढ़ में कोरोना से मौत

छत्तीसगढ़ में कोरोना की रफ्तार में कमी आई है. बुधवार को 8 हजार 620 सैंपलों की जांच में 298 व्यक्ति कोरोना संक्रमित मिले हैं. प्रदेश के 28 जिलों में 298 कोरोना संक्रमित मिले हैं. कोरोना से 2 की मौत हुई है.

corona
कोरोना

By

Published : Aug 11, 2022, 7:45 AM IST

रायपुर:छत्तीसगढ़ में कोरोना की चौथी लहर का खतरा मंडरा रहा है. रोजाना कोरोना पॉजिटिविटी दर बढ़ता चला जा रहा है. यानी कोरोना पॉजिटिविटी दर 3.46% है. प्रदेश में बुधवार को 8 हजार 620 सैंपलों की जांच में 298 व्यक्ति कोरोना संक्रमित मिले हैं. प्रदेश के 28 जिलों में 298 कोरोना संक्रमित मिले हैं. कोरोना से 2 की मौत हुई है. कुल एक्टिव मरीजों की संख्या 2,706 है.

यह भी पढ़ें:Raksha Bandhan 2022 जानिए किस मुहूर्त में मनाएं रक्षाबंधन का त्यौहार

कोरोना एक्टिव मरीजों की संख्या 2,706: प्रदेश में मरीजों की संख्या 2,706 हो गई है. सबसे ज्यादा एक्टिव मरीज रायपुर में 393 है. इसके अलावा दुर्ग में 293 और राजनांदगांव में 165 एक्टिव मरीज है. प्रदेश के 28 जिलों में 298 कोरोना संक्रमित मरीज मिले. प्रदेश में आज सबसे ज्यादा संक्रमित मरीज की संख्या 35 धमतरी में है. इसके अलावा दुर्ग में 30, बिलासपुर में 8, राजनंदगांव में 17 मरीज मिले हैं.


छत्तीसगढ़ में टीकाकरण विशेष अभियान पर जोर:बुधवार को कोविड-19 टीकाकरण की मॉनिटरिंग के लिए गठित स्टीयरिंग कमिटी की बैठक आयोजित की गई थी. इस बैठक में मुख्य सचिव अमिताभ जैन ने स्वतंत्रता दिवस के बाद ब्लॉक स्तरीय पांच बड़े कार्यालयों में टीकाकरण को लेकर शिविर लगाने को कहा है. वहीं, 11 अगस्त से 14 अगस्त तक बूस्टर डोज के लिए अलग से शिविर लगाया जाएगा. ब्लॉकों में शिविर के लिए 19 से 21 अगस्त का समय तय किया गया है. वही 15 अगस्त से 15 सितंबर की अवधि में प्रदेश में विशेष अभियान चलाकर कोरोना टीकाकरण और बूस्टर डोज लगाए जाएंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details