छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

हार रहा कोरोना, जीत रहे हम: छत्तीसगढ़ में कोरोना संक्रमण दर 1.9 फीसदी पहुंचा, एक्टिव मरीज 15 हजार

छत्तीसगढ़ में कोरोना संक्रमण (corona infection in chhattisgarh) की रफ्तार कम हो रही है. प्रदेश में औसतन हर दिन 800 की संख्या में कोरोना मरीज मिल रहे हैं. 12 जून को प्रदेश में पॉजिटिविटी दर 1.9% पर पहुंच गया. वहीं प्रदेश में वर्तमान समय में एक्टिव मरीजों की संख्या 15082 हजार है.

file image
फाइल फोटो

By

Published : Jun 13, 2021, 6:53 PM IST

रायपुर:छत्तीसगढ़ में कोरोना संक्रमण (corona infection in chhattisgarh) की रफ्तार धीरे-धीरे कम हो रही है. प्रदेश में औसतन हर दिन 800 की संख्या में कोरोना मरीज मिल रहे हैं. वहीं 1200-1300 हर दिन ठीक हो रहे हैं. पिछले एक सप्ताह से कोरोना संक्रमित मिलने वालों की संख्या लगातार घट रही है. 12 जून को प्रदेश में 813 संक्रमित मरीज मिले. वहीं 11 की मौत कोरोना से हुई. प्रदेश में पॉजिटिविटी दर लगातार घट रहा है. 12 जून को प्रदेश में पॉजिटिविटी दर 1.9% था. प्रदेश भर में शनिवार को 41,991 लोगों की कोरोना जांच की गई. जिसमें सिर्फ 813 संक्रमित मिले. वहीं जिलों में भी लगातार एक्टिव मरीज घटते नजर आ रहे हैं. प्रदेश में वर्तमान समय में एक्टिव मरीजों की संख्या 15082 हजार (Corona active patient reached 15 thousand in Chhattisgarh) है. रायपुर में अब सिर्फ 665 एक्टिव मरीज रह गए हैं. वहीं प्रदेश में सबसे ज्यादा एक्टिव मरीजों की संख्या 1016 सूरजपुर में हैं.

छत्तीसगढ़ को अब तक 94 लाख 8 हजार कोरोना वैक्सीन डोज मिली

प्रदेश को जनवरी 2021 से लेकर अब तक 23 खेपों में 75 लाख 92 हजार 780 डोज कोविशील्ड वैक्सीन मिल चुकी है. वहीं जनवरी से अब तक 9 खेपों में सिर्फ 6 लाख 66 हजार 300 डोज को-वैक्सीन प्राप्त हुए हैं. इस प्रकार दोनों वैक्सीन के कुल 82 लाख 59 हजार 80 डोज प्राप्त हुई है. 18 से 44 वर्ष आयु समूह के लिए अब तक 10 लाख 49 हजार 540 प्राप्त हुए हैं. इस तरह प्रदेश को अबतक कुल 94 लाख 8 हजार डोज मिल चुके हैं.

रायपुर में फिर बंद पड़ा 18+ वैक्सीनेशन, निराश होकर घर लौट रहे लोग

73 लाख 15 हजार लोगों को लग चुका है पहला और दूसरा डोज

प्रदेश में अब तक कुल 73 लाख 15 हजार लोगों को वैक्सीन का पहला और दूसरा डोज लगाया जा चुका है. इसमें से 45 वर्ष से ज्यादा लोगों को पहला और दूसरा डोज मिलाकर अब तक कुल 64 लाख वैक्सीन के डोज लगाए जा चुके हैं. वहीं 18 से 44 आयु वर्ग के लोगों को अब तक कुल 9 लाख 15 हजार से ज्यादा वैक्सीन डोज लग चुके हैं.
कोरोना की तीसरी लहर का बच्चों पर नहीं पड़ेगा असर: टीएस सिंहदेव

चिरायु मोबाइल यूनिट का किया गया शुभारंभ

स्वास्थ विभाग वैक्सीनेशन में तेजी लाने के लिए जुट गई है. 45 साल से अधिक आयु वर्ग के लोगों का टीकाकरण में तेजी लाने के लिए टीका तुंहर द्वार कार्यक्रम के तहत चिरायु मोबाइल यूनिट (chiraayu mobile unit) की शुरुआत की गई. यह यूनिट रायपुर के तमाम वार्डों में जाकर लोगों को वैक्सीनेेशन करेगी. बता दें कि रायपुर जिले में 45+ लोगों के टीकाकरण का पहले डोज का टारगेट पूरा नहीं हो पाया है. ज्यादातर निचली बस्तियों में वैक्सीन लगाने को लेकर लोगों में डर देखने को मिल रही है. ऐसे में लोगों को जागरुक कर वार्डों में शिविर के माध्यम से टीकाकरण का कार्य तेजी से किया जा रहा है.

पिछले एक सप्ताह से इस तरह कम हो रहे कोरोना मरीज

दिनांक पॉजिटिव मरीज मौत एक्टिव मरीज
7 जून 1285 26 21090
8 जून 1102 14 19471
9 जून 954 14 18113
10 जून 1034 14 17275
11 जून 741 15 15932
12 जून 812 11 15082

ABOUT THE AUTHOR

...view details