रायपुर: अप्रैल में छत्तीसगढ़ के अंदर जिस रफ्तार से कोरोना केसों की संख्या बढ़ी थी. उसकी तुलना में मई महीने में कोरोना के मोर्चे पर राहत देखने को मिल रही है. इस बात की गवाही कोरोना संक्रमण दर से मिल रही है. लेकिन कोरोना केसों में ज्यादा गिरावट देखने को नहीं मिल रही है. यह अप्रैल की तुलना में कम जरूर है. लेकिन अब भी नए केस 200 के आस पार है. मंगलवार को कुल 4262 सैंपलों की जांच की गई. जिसमें 200 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. इन आंकड़ों के आधार पर कोरोना पॉजिटिविटी की दर पांच परसेंट के नीचे पहुंच गई है. मंगलवार को कोरोना पॉजिटिविटी की दर घटकर 4.69 फीसदी तक पहुंच गई.
कोरोना संक्रमण दर में लगातार हो रही गिरावट: बीते दिनों के आंकड़ों पर ध्यान दें तो, छत्तीसगढ़ में लगातार कोरोना संक्रमण की दर में गिरावट दर्ज होती जा रही है. 29 अप्रैल को यह दर 8.45 फीसदी थी. जो 30 अप्रैल को घटकर 6.79 फीसदी हो गई. वहीं एक मई को कोरोना संक्रमण की इस दर में रिकॉर्ड गिरावट देखने को मिली. यह पांच फीसदी के दायरे तक पहुंच गई. उसके बाद दो मई को कोरोना पॉजिटिविटी रेट पांच फीसदी के नीचे पहुंच गई. जो कोविड संक्रमण के मोर्चे पर राहत की खबर है.