रायपुर: प्रदेश के बहुचर्चित अंतागढ़ टेपकांड मामले में वॉयस सैंपल पर आज कोर्ट का फैसला आएगा. मामले में एसआईटी ने आरोपियों के वॉयस सैंपल लेने के लिए जिला न्यायालय में आवेदन लगाया था.
अंतागढ़ टेपकांड में वॉयस सैंपल पर आज आएगा फैसला - press conference
रायपुर में अंतागढ़ टेपकांड मामले में वॉयस सैंपल पर आज कोर्ट का फैसला आनेवाला है. इस टेपकांड में भाजपा से निकाले गए नेता मंतूराम पवार, पूर्व सीएम अजीत जोगी, जेसीसी-जे के प्रदेश अध्यक्ष अमित जोगी और पूर्व सीएम रमन के दामाद पुनीत गुप्ता के वॉयस सैंपल के लिए एसआईटी ने कोर्ट में आवेदन लगाया था.
डिजाइन इमेज
बताया जा रहा है कि आज यानी शुक्रवार की शाम तक अदालत अपना फैसला सुना सकती है. बता दें कि इस टेपकांड में भाजपा से निकाले गए नेता मंतूराम पवार, पूर्व सीएम अजीत जोगी, जेसीसी-जे के प्रदेश अध्यक्ष अमित जोगी और पूर्व सीएम रमन के दामाद पुनीत गुप्ता के वॉयस सैंपल के लिए एसआईटी ने कोर्ट में आवेदन लगाया था.
वहीं बीते दिनों मंतूराम ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर सीएम रमन सिंह पर जमकर गंभीर आरोप लगाए हैं.
Last Updated : Sep 20, 2019, 2:14 PM IST