रायपुर:छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की अध्यक्षता में रविवार को मुख्यमंत्री निवास में कैबिनेट की बैठक हुई. जिसमें सभी विभागों के मंत्रियों के साथ तमाम विभाग के अधिकारी वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से शामिल हुए. बैठक में कोरोना वायरस के संक्रमण की रोकथाम के लिए लॉकडाउन बढ़ाने को लेकर चर्चा हुई.
बैठक के बाद सीएम बघेल ने कहा कि लॉकडाउन के संबंध में सभी मंत्रियों से महत्वपूर्ण सुझाव मिले हैं. आगे इसपर भारत सरकार की गाइड लाइन के तहत फैसला लिया जाएगा. उन्होंने कहा कि लॉकडाउन के दौरान कोविड-19 के संक्रमण से बचाव और रोकथाम के उपायों को लागू करने में सभी मंत्रियों के नेतृत्व में अधिकारियों-कर्मचारियों की टीम सराहनीय काम कर रही है. बैठक में प्रदेश में कोरोना टेस्टिंग किट, मास्क, पीपीई किट, ग्लब्स, सैनिटाइजर, वेंटिलेटर की उपलब्धता, आइसोलेशन वार्ड, क्वॉरेंटाइन सेंटर, डेडिकेटेड कोविड-19 अस्पताल, ग्रामीणों को रोजगार, कृषि से जुड़ी तैयारियों, पेयजल की स्थिति समेत कई मुद्दों पर चर्चा हुई.
राशन कार्डधारियों को खाद्यान्न वितरण की समीक्षा
सीएम बघेल ने महिलाओं एवं बच्चों को पूरक पोषण आहार, मुख्यमंत्री सुपोषण अभियान के तहत सूखा राशन, राशन कार्डधारियों को दो महीने का खाद्यान्न वितरण समेत तमाम राहत कार्यों की समीक्षा की. इस दौरान मुख्यमंत्री ने नक्सल प्रभावित जिलों की उचित मूल्य की दुकानों में बरसात के लिए राशन का भंडारण सुरक्षा के साथ करने को कहा.