छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

LOCK DOWN UPDATE: छत्तीसगढ़ में रविवार को होगा लॉक डाउन पर फैसला ! - corona positive case in chhattisgarh

पूरे देश में कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए सभी राज्य लॉक डाउन की अवधि बढ़ा रहे हैं. ऐसे में छत्तीसगढ़ में ये अवधि बढ़ाने को लेकर रविवार को फैसला किया जाएगा. 12 तारीख को सीएम ने मंत्रीमंडल की बैठक बुलाई है जिसमें लॉक डाउन को लेकर चर्चा की जाएगी.

Decision on lockdown in Chhattisgarh on Sunday
छत्तीसगढ़ में लॉक डाउन पर फैसला

By

Published : Apr 11, 2020, 9:06 PM IST

Updated : Apr 11, 2020, 10:04 PM IST

रायपुर: पूरे देश में कोरोना का संक्रमण तेजी से फैल रहा है. दिन प्रतिदिन कोरोना संक्रमितों के आंकड़ों में तेजी से बढ़ोतरी देखी जा रही है. सभी राज्यों की सरकारें अपने-अपने राज्य में स्थिति को नियंत्रण करने में एड़ी चोटी का जोर लगा रही है. महाराष्ट्र में कोरोना संक्रमितों की संख्या हजार पार कर चुकी है. इसके साथ ही राजस्थान, गुजरात और दिल्ली में तेजी से संक्रमितों की संख्या बढ़ रही है. बात करे अगर पड़ोसी राज्य मध्यप्रदेश की तो वहां भी स्थिति चिंताजनक है अकेले इंदौर में अब तक संक्रमण की वजह से 30 लोगों ने अपनी जान गंवा दी है.

अगर भारत में कुल संक्रमितों की बात करें तो आंकड़ा 7500 के पार हो चुका है और 242 मौतें हो चुकी है. ऐसे में सभी राज्य के मुख्यमंत्री पीएम से लॉक डाउन बढ़ाए जाने का निवेदन कर रहे हैं. छत्तीसगढ़ में रविवार को लॉक डाउन की अवधि बढ़ाने पर फैसला हो सकता है.

अंतर्राज्यीय आवागमन शुरू होने से बढ़ सकती है प्रदेश में परेशानी

छत्तीसगढ़ में कोरोना वायरस के कुल 18 मामले अब तक सामने आ चुके हैं, लेकिन राहत की बात ये है कि इनमें से 10 मरीज पूरी तरह से स्वस्थ होकर घर लौट चुके हैं. प्रदेश में एक्टिव मामले सिर्फ 8 ही है जिनका रायपुर एम्स में इलाज जारी है. प्रदेश की मुखिया भूपेश बघेल ने बिगड़ते हालातों को देखते हुए प्रधानमंत्री से 14 अप्रैल को राज्यों की सीमा खोलने से पहले पूरे देश में कोविड 19 की स्थिति पर विचार कर ठोस उपाय सुनिश्चित करने का आग्रह किया था. इसके बाद स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने लॉक डाउन की तारीख आगे बढ़ने पर प्रदेश के हर गांव तक स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराए जाने का प्रयास करने की बात कही थी. लॉक डाउन के 18वें दिन आधे से ज्यादा राज्यों के मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री से लॉक डाउन आगे बढ़ाने का निवेदन किया है.

अब तक 4 राज्यों ने बढ़ाया लॉक डाउन

कोरोना के बढ़ते खतरे को देखते हुए ओडिशा पहला राज्य बना जिसने लॉक डाउन 30 अप्रैल तक बढ़ाने का आदेश जारी कर दिया. इसके बाद पंजाब, पश्चिम बंगाल और महाराष्ट्र ने भी अपने राज्यों में लॉक डाउन की अवधि बढ़ाकर 30 अप्रैल कर दी है.

छत्तीसगढ़ में भी लॉक डाउन बढ़ाए जाने के संकेत

प्रदेश में 12 अप्रैल को सीएम ने मंत्रीमंडल की बैठक आयोजित की है. इस बैठक में लॉक डाउन के विषय में चर्चा की जाएगी. इसके बाद ही राज्य में लॉक डाउन बढ़ाने की तारीख तय होगी.अब तक के नजीतों को देखते हुए ये अंदाजा लगाया जा सकता है कि प्रदेश में लॉक डाउन आगे बढ़ाया जा सकता है.

Last Updated : Apr 11, 2020, 10:04 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details