रायपुर: नगर निगम रायपुर की मेयर इन काउंसिल (MIC) की बैठक संपन्न हुई. जिसमें कई मुद्दों को लेकर चर्चा की गई. नगर निगम क्षेत्र में सभी अवैध नल कनेक्शनधारियों को अपना कनेक्शन वैध कराने के लिए एक सप्ताह का समय दिया गया है, जिसमें अपने नल कनेक्शन जोन में जाकर नियमितिकरण जुर्माना शुल्क नियम के मुताबिक देना होगा. एक सप्ताह की अवधि में अवैध नल कनेशन को वैध न कराने वाले संबंधित लोगों के घरों में अभियान चलाकर अवैध नल कनेक्शन काट दिए जाएंगे. इसके साथ ही अवैध नल कनेशन लगाने वाले ठेकेदार पर भी कार्रवाई की जाएगी.
निगम राजस्व विभाग के प्रस्ताव पर जनहित को ध्यान में रखते हुए, MIC ने नगर निगम क्षेत्र में मवेशियों को पकड़ने के लिए निर्धारित जुर्माना राशि में बढ़ोतरी करने को सर्वसम्मति से स्वीकृति दी गई है. साल 2008 से मवेशी मालिक से 500 रुपये अर्थदंड लेना निर्धारित था. शहर में यातायात व्यवस्था को सुधारने के लिए फैसला लिया गया है कि सड़क पर मवेशी पाए जाने पर एक हजार रुपये जुर्माना लिया जाएगा. वहीं दूसरी बार पाए जाने पर 2 हजार रुपए जुर्माना लिया जाएगा. नगर निगम अधिनियम के प्रावधान के मुताबिक तीसरी बार मवेशी सड़क पर मिलने से निलामी कर गौशाला में राजसात करने की कार्रवाई की जाएगी.
नगर निगम क्षेत्र को किया जाएगा सैनिटाइज