छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

Death toll from corona increased: एक दिन में कोरोना से छत्तीसगढ़ में 7 मौतें , 6 हजार से ज्यादा संक्रमित

छत्तीसगढ़ में कोरोना से मौतों का सिलसिला (Death toll from corona increased in Chhattisgarh) बढ़ता जा रहा है. यहां एक दिन में सात लोगों की जान कोरोना संक्रमण से गई है. वहीं संक्रमित मरीजों का आंकड़ा 6 हजार से ज्यादा हो गया है.

Death toll from corona increased
छत्तीसगढ़ में कोरोना के बढ़ते केस

By

Published : Jan 13, 2022, 11:04 PM IST

रायपुर: छत्तीसगढ़ में कोरोना की रफ्तार लगातार लोगों को डरा रही है. विशेषज्ञ अब इसे कोरोना की तीसरी (corona third wave in chhattisgarh) लहर मान रहे हैं. प्रदेश में संक्रमण की रफ्तार कम होने का नाम नहीं ले रही है. लगातार इंफेक्शन फैलता जा रहा है. प्रदेश में एक दिन में कुल 6 हजार से ज्यादा कोरोना मरीजों की पहचान हुई है. वहीं ओमीक्रोन के केस की बात करे तो प्रदेश में 5 केस अब तक ओमीक्रोन के दर्ज किए गए हैं. छत्तीसगढ़ में आज 63 हज़ार 221 लोगों का कोरोना टेस्ट किया गया जिसमें 6015 लोग संक्रमित मिले हैं वहीं प्रदेश में आज 7 (death due to corona in chhattisgarh) की मौत कोरोना से हुई है.

इन जिलों में सबसे ज्यादा कोरोना मरीजों की पहचान

रायपुर में आज सबसे ज्यादा 2020 संक्रमित मरीज मिले हैं. इसके अलावा दुर्ग में 673 , बिलासपुर में 459 , रायगढ़ में 454 संक्रमित मरीज मिले हैं. प्रदेश में कोरोना तीसरी लहर लगातार तेजी से फैल रही है. तेजी से लोग इसकी गिरफ्त में आ रहे हैं. प्रदेश में टोटल संक्रमित मरीजों की संख्या 28 हज़ार 797 हो गई है.

7 लोगों की हुई कोरोना से मौत

प्रदेश में आज 7 लोगों की मौत कोरोना से हुई है. मौत का यह बीते 6 महीने में सबसे बड़ा आंकड़ा है. 6 जिलों में कोरोना से मौत दर्ज की गई है.

  • दुर्ग में 2 मरीजों की मौत
  • राजनांदगांव में 1 मरीज ने गंवाई जान
  • रायपुर में कोरोना से एक मौत किया गया दर्ज
  • बलौदाबाजार में एक मरीज की मौत
  • कोरबा में 1 मरीज ने गंवाई जान
  • जांजगीर में भी हुई एक मरीज की मौत

छत्तीसगढ़ में कोरोना का ग्राफ

डेट संक्रमित मरीज डेथ
1 जनवरी 279 1
2 जनवरी 290 0
3 जनवरी 698 0
4 जनवरी 1059 3
5 जनवरी 1615 1
6 जनवरी 2400 1
7 जनवरी 2828 3
8 जनवरी 3455 4
9 जनवरी 2502 2
10 जनवरी 4120 4
11 जनवरी 5151 4
12 जनवरी 5476 4
13 जनवरी 6015 7

ABOUT THE AUTHOR

...view details