रायपुर: अमरनाथ यात्रा के दौरान छत्तीसगढ़ के रायपुर की एक महिला पल्लवी खोकले की श्रीनगर में हार्टअटैक से मौत हो गई है. बताया जा रहा है कि रायपुर से 17 लोग अमरनाथ यात्रा के लिए रवाना हुए थे. वहां से वापसी में गुरुवार की सुबह करीब 11:30 बजे पल्लवी खोकले की तबीयत बिगड़ने लगी. जिसके बाद उन्हें श्रीनगर के मिलिट्री अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां उनकी मौत हो गई.
अमरनाथ यात्रा के दौरान रायपुर की महिला की हार्ट अटैक से मौत - महिला की हार्ट अटैक से मौत
अमरनाथ यात्रा के दौरान छत्तीसगढ़ के रायपुर की रहने वाली एक महिला की श्रीनगर में हार्टअटैक से मौत हो गई है.
![अमरनाथ यात्रा के दौरान रायपुर की महिला की हार्ट अटैक से मौत](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-3815717-thumbnail-3x2-amarnath.jpg)
पल्लवी खोकले
अमरनाथ यात्रा 1 जुलाई से शुरू हुई है जो 15 अगस्त तक जारी रहेगी. तीर्थयात्रियों की सुरक्षा के लिए जगह-जगह जवानों का काफिला तैनात किया गया है. इस साल शांतिपूर्ण अमरनाथ यात्रा के लिए काफी दुरुस्त सुरक्षा व्यवस्था की गई है.