रायपुर:1 फरवरी को महासमुंद से रायपुर लौट रहे जीआरपी रायपुर, आरआई कुलदीप मिंज समेत पांच जवान सड़क हादसे में घायल हो गए थे. उनकी गाड़ी पेड़ से जा टकराई थी. पांचों घायल अधिकारियों के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था. इलाज के दौरान एक पुलिस जवान की मौत हो गई है.
सड़क हादसे में घायल पुलिसवाले की इलाज के दौरान मौत - रायपुर न्यूज
1 फरवरी को महासमुंद से रायपुर लौटते समय 5 पुलिसवाले हादसे का शिकार हो गए थे. पांचों का इलाज राजधानी रायपुर के एक निजी अस्पताल में चल रहा था. इलाज के दौरान एक पुलिस वाले ने दम तोड़ दिया है.
सड़क हादसे में पुलिसवाले की मौत
पढ़ें-शादी में जा रहा परिवार हुआ हादसे का शिकार, दो की मौत
पुलिस जवान एक फरवरी को महासमुंद से रायपुर लौट रहे थे, तभी रिंग रोड से आ रहे वाहन को बचाने के चक्कर में उनकी गाड़ी अनियंत्रित होकर पेड़ से जा टकराई. इस हादसे में 5 जवान घायल हुए थे. आसपास के लोगों ने हादसे की सूचना पुलिस को दी. जिसके बाद तेलीबांधा थाना की पीसीआर वैन मौके पर पहुंची और 112 की सहायता से जवानों को निजी अस्पताल भेजा गया था.