छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

बीजेपी नेत्री शोभा सोनी का कोरोना से निधन, राजनांदगांव नगर निगम की थीं नेता प्रतिपक्ष

shobha soni rajnandgaon death
नगर निगम नेता प्रतिपक्ष शोभा सोनी का निधन

By

Published : Sep 2, 2020, 4:17 PM IST

Updated : Sep 2, 2020, 7:19 PM IST

16:10 September 02

रायपुर AIIMS में इलाज के दौरान हुई मौत

राजनांदगांव:नगर निगम नेता प्रतिपक्ष शोभा सोनी की 2 सितंबर को दोपहर तकरीबन 2 बजे मौत हो गई. शोभा सोनी कोरोना वायरस से संक्रमित थीं और उनका इलाज एम्स रायपुर में चल रहा था. इस दौरान उन्हें सांस लेने में तकलीफ होने लगी, जिसके बाद दोपहर करीब 2 बजे उन्होंने अंतिम सांस ली. उनकी मौत के बाद पूरा शहर स्तब्ध है. 

जानकारी के मुताबिक करीब 14-15 दिनों पहले नेता प्रतिपक्ष कोरोना पॉजिटिव पाई गईं थीं. तबियत खराब होने पर उन्होंने अपना कोरोना टेस्ट कराया था, जिसके बाद उनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी. उन्होंने सोशल मीडिया पर खुद इसकी जानकारी दी थी और संपर्क में आए लोगों से जांच कराने की अपील की थी. संक्रमित पाए जाने के बाद उन्हें सोमनी के कोविड-19 अस्पताल में भर्ती कराया गया था, 26 अगस्त को सांस लेने में तकलीफ बढ़ने के बाद उन्हें रायपुर AIIMS में शिफ्ट किया गया था. जहां इलाज के दौरान उनका निधन हो गया. 

बता दें कि बीजेपी नेत्री शोभा सोनी राजनांदगांव की पूर्व महापौर भी थीं और वर्तमान में वह नगर निगम नेता प्रतिपक्ष थीं. उनके निधन के बाद बीजेपी में शोक है, तो वहीं शहर के लोगों में दुख का माहौल है. 

Last Updated : Sep 2, 2020, 7:19 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details