रायपुर:छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर से लगे औद्योगिक क्षेत्र सिलतरा में एक बड़ा हादसा हो गया है. हादसे में 2 महिला समेत एक पुरुष की मौत हो गई है. नाबालिग समेत एक युवक गंभीर रूप से घायल है. जिन्हें उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पुलिस की टीम पहुंची. उसके बाद कोयले के राख में दबे लोगों को बाहर निकाला और घायलों को अस्पताल भेजा गया.
राख की खुदाई के दौरान हादसा:राजधानी रायपुर जिला के औद्योगिक क्षेत्र सिलतरा चौकी का मामला है. जहां राख के मलबे में कुछ ग्रामीण दब गए. बताया जा रहा है कि आसपास रहने वाले ग्रामीण कंपनी के द्वारा निकाले गए मलबे से राख निकालते थे. उसमें कोयला भी रहता है. जिसका गोला बनाया जाता है. जिसका उपयोग ग्रामीण सिगड़ी जलाने के लिए करते हैं. इसी की खुदाई के लिए ग्रामीण पहुंचे थे. इस दौरान कोल राख की सुरंग काफी लंबी हो गई थी. जिसकी वजह से अचानक से धंस गई और 5 लोग उसी में दब गए. जिसमें 3 की मौत हो गई है. दो का इलाज जारी है.
Electrocution In Pendra पेंड्रा में करंट की चपेट में आने से इकलौते बेटे की मौत, मां और चाची गंभीर