रायपुर : हबीब तनवीर को भारतीय रंगमंच में उनके योगदान के लिए जाना जाता है. विशेष रूप से नौटंकी नामक छत्तीसगढ़ी लोक रंगमंच के साथ उनके प्रयासों के लिए उन्हें याद किया जाता है. उन्होंने मध्यप्रदेश के भोपाल में नया थियेटर की स्थापना की. जिसने सामाजिक रूप से प्रासंगिक और राजनीतिक रूप से प्रभावित नाटकों के लिए मान्यता प्राप्त की.
Habib Tanvir Death anniversary : नाटककार हबीब तनवीर की पुण्यतिथि,सीएम भूपेश बघेल ने दी श्रद्धांजलि - हबीब तनवीर
भारतीय रंगमंच को ऊंचाईयां देने वाले नाटककार हबीब तनवीर की आज पुण्यतिथि है. हबीब तनवीर का छत्तीसगढ़ से गहरा नाता रहा है. छत्तीसगढ़ में उन्होंने नाटक और उससे जुड़े कलाकारों को अलग मुकाम तक पहुंचाया है.
हबीब तनवीर का योगदान : हबीब तनवीर जिन्हें हबीब अहमद खान के नाम से भी जाना जाता है. एक प्रसिद्ध भारतीय नाटककार, रंगमंच निर्देशक और अभिनेता थे. उनका जन्म 1 सितंबर, 1923 को रायपुर, छत्तीसगढ़ में हुआ था. हबीब तनवीर का निधन 8 जून, 2009 को हुआ था. 8 जून को हबीब तनवीर पुण्यतिथि के रूप में मनाया जाता है, जो उनकी पुण्यतिथि के रूप में मनाया जाता है.
देश के सर्वोच्च सम्मानों से नवाजा गया :हबीब तनवीर ने अपने करियर के दौरान कई पुरस्कार और सम्मान प्राप्त किए. जिनमें संगीत नाटक अकादमी पुरस्कार, पद्म श्री और पद्म भूषण शामिल हैं, जो भारत में कला और संस्कृति के क्षेत्र में सर्वोच्च सम्मानों में से एक हैं. हबीब तनवीर की पुण्यतिथि पर लोग नाट्य प्रदर्शन, चर्चा और अन्य कार्यक्रमों का आयोजन कर उनकी विरासत को श्रद्धांजलि देते हैं. छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल ने भी हबीब तनवीर को पुण्यतिथि पर याद किया.