छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

मूक-बधिर बच्चों ने अपने अंदाज में दी सीएम बघेल को जन्मदिन की बधाई

कोपलवाणी संस्थान के मूक बधिर बच्चों ने अपने अलग अंदाज में हाथों से सांकेतिक इशारा कर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को जन्मदिन की बधाई दी.

CM ने मूक बधिर बच्चों के साथ मनाया जन्मदिन

By

Published : Aug 24, 2019, 2:44 PM IST

रायपुरः प्रदेश के मुखिया सीएम भूपेश बघेल को जन्मदिन के अवसर पर जहां एक ओर उनके निवास भवन में उन्हें बधाई देने के लिए दिन भर लोगों का ताता लगा रहा. वहीं शाम में शहर के अलग-अलग जगहों में इस अवसर पर आयोजित हो रहे विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल भी हुए.

मूक-बधिर बच्चों ने अपने अंदाज में दी सीएम बघेल को जन्मदिन की बधाई

मुख्यमंत्री के जन्मदिन के अवसर पर राजधानी के सुभाष स्टेडियम में विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जिसमें मूक बधिर स्कूल के बच्चों सहित अन्य स्कूल के सैकड़ों बच्चे शामिल हुए. इस कार्यक्रम के दौरान बच्चों द्वारा पारंपरिक वेशभूषा में सज-धज कर सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी गई. इस कार्यक्रम में मुख्य तौर पर बच्चों ने छत्तीसगढ़ के पारंपरिक गेड़ी नृत्य प्रस्तुत किया.

हाथ मिलाकर जन्मदिन की बधाई दिए
कार्यक्रम में कोपलवाणी संस्थान के मूक बधिर बच्चों ने अपने अलग अंदाज में हाथों से सांकेतिक इशारा कर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को जन्मदिन की बधाई दी. इन बच्चों को देख मुख्यमंत्री बघेल अपने आप को नहीं रोक सके और मंच से उतर सीधे उन बच्चों के बीच चले गए. जहां मुख्यमंत्री ने बच्चों से हाथ मिलाया और उनसे बातचीत किए. कुछ बच्चों ने उनके साथ मोबाइल पर सेल्फी भी ली.

इस कार्यक्रम में बच्चों का काफी उत्साह देखा गया. सभी ने हाथ हिलाकर कर मुख्यमंत्री का अभिवादन किया और जन्मदिन की बधाई दी.

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details